छतरपुर: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के छतरपुर में सर्दी का रोद्र रूप देखने मिल रहा है. ठंड का आलम यह है कि लोग रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे. कोहरे और ठंडी हवाओं ने ऐसा कहर बरपाया कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. कोहरा और ठंड को देख ऐसा लग रहा है जैसे सूरज देवता छुट्टी पर चले गए हों. तापमान ने भी इस खेल में हिस्सा ले लिया है. अधिकतम 15.4 डिग्री और न्यूनतम में जोरदार गिरावट के चलते सड़कें सूनी, बाजार सूनसान और लोग रजाई के अंदर दिखाई. वहीं कलेक्टर ने भी ठंड को देखते हुए 2 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है.
छतरपुर जिले में कड़ाके की ठंड शीतलहर और कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. उत्तर भारत में बर्फबारी से छतरपुर जिले में ठंड और शीतलहर का खासा प्रकोप लगतार बढ़ रहा है. गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह खासा कोहरा दिखाई दिया. जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठिठुरन से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अधिकारी कालीचरण रैकवार के मुताबिक "छतरपुर के नौगांव में सीवियर कोल्ड डे घोषित हुआ. आने वाले दिनों में मौसम में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन रातें और ज्यादा ठिठुराएंगी. ठंड का ये तीसरा दौर शुरू हो चुका है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा, मौसम विभाग के अनुसार 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं.
- मुरैना में मौसम ने दिखाया विकराल रूप, तेज बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, स्कूल बंद
- एमपी में फिर लुढ़का पारा, रात में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में पड़ेंगी बौछारें
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने की दो दिनों की छुट्टी
वहीं भीषण ठंड के चलते छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शिक्षा विभाग को आदेश देते हुए दो दिनों की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं शिक्षा विभाग ने जिले में नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों की शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी घोषित कर दी.