ETV Bharat / state

अगले 3 दिनों तक एमपी में अलर्ट, पिपरिया में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात - Mp weather update - MP WEATHER UPDATE

राजधानी भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. वहीं आने वाले दिनों में ऐसी ही बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों के लिए फिर अलर्ट जारी किया है. वहीं पचमढ़ी में भारी बारिश से चलते लैंड स्लाइड की भी खबर है.

MP WEATHER UPDATE TODAY
अगले 3 दिनों तक एमपी में अलर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 1:15 PM IST

एमपी डेस्क : मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून द्रोणिका यानी ट्रफ लाइन जैसलमेर, अजमेर, दमोह, मंडला, ओडिशा और रायपुर के ऊपर बनी हुई है, जिसके साथ कई मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं. इस वजह से मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 23-24 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल में अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात (Etv Bharat)

आज यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अनूपपुर, सिवनी और डिंडोरी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यानी रविवार को भी ज्यादातर जिलों पर मॉनसून मेहरबान रहेगा. वहीं नर्मदापुरम, सीहोर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का अलर्ट है.

पिपरिया-नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पिपरया में दर्ज की गई. यहां 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बारिश हुई. वहीं बुधनी में 18, इटारसी में 17 और सोहगपुर में 16 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा हिल स्टेशन पचमढ़ी में 24 घंटे में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

नर्मदापुरम में जल मग्न हुई सड़कें, अलर्ट जारी

देर रात हुई अति भारी बारिश से नर्मदापुरम में कई स्थानों के जलमग्न होने की सूचना मिली. कई घरों और शहर की व्यस्त सड़कों पर भी कई फीट पानी भर गया. मौसम विभाग की एडवाइजरी के बाद अगले तीन दिनों तक फिर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान भारी बारिश से करीब 11 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है. नर्मदापुरम कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात

नर्मदापुरम शहर और सोहगपुर, डोलरिया ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में राहत शिविर शुरू किए गए हैं. शोभापुर पिपरिया मुख्य मार्ग, बनवारी मोकलवाडा रपटा और हथवास सिलारी रपटा, नगर परिषद बनखेड़ी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ओल नदी पर मार्ग बाधित हुआ. यहां सुरक्षा के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण जहां भी जल भराव की स्थिति थी वहां जेसीबी से निकासी की जा रही हैं. नर्मदापुरम में भारी बारिश से एक की मृत्यु व एक गंभीर रूप से घायल महिला की सूचना प्राप्त हुई.

एमपी डेस्क : मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून द्रोणिका यानी ट्रफ लाइन जैसलमेर, अजमेर, दमोह, मंडला, ओडिशा और रायपुर के ऊपर बनी हुई है, जिसके साथ कई मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं. इस वजह से मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 23-24 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल में अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात (Etv Bharat)

आज यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अनूपपुर, सिवनी और डिंडोरी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यानी रविवार को भी ज्यादातर जिलों पर मॉनसून मेहरबान रहेगा. वहीं नर्मदापुरम, सीहोर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का अलर्ट है.

पिपरिया-नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पिपरया में दर्ज की गई. यहां 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बारिश हुई. वहीं बुधनी में 18, इटारसी में 17 और सोहगपुर में 16 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा हिल स्टेशन पचमढ़ी में 24 घंटे में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

नर्मदापुरम में जल मग्न हुई सड़कें, अलर्ट जारी

देर रात हुई अति भारी बारिश से नर्मदापुरम में कई स्थानों के जलमग्न होने की सूचना मिली. कई घरों और शहर की व्यस्त सड़कों पर भी कई फीट पानी भर गया. मौसम विभाग की एडवाइजरी के बाद अगले तीन दिनों तक फिर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान भारी बारिश से करीब 11 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है. नर्मदापुरम कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात

नर्मदापुरम शहर और सोहगपुर, डोलरिया ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में राहत शिविर शुरू किए गए हैं. शोभापुर पिपरिया मुख्य मार्ग, बनवारी मोकलवाडा रपटा और हथवास सिलारी रपटा, नगर परिषद बनखेड़ी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ओल नदी पर मार्ग बाधित हुआ. यहां सुरक्षा के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण जहां भी जल भराव की स्थिति थी वहां जेसीबी से निकासी की जा रही हैं. नर्मदापुरम में भारी बारिश से एक की मृत्यु व एक गंभीर रूप से घायल महिला की सूचना प्राप्त हुई.

Last Updated : Jul 21, 2024, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.