भोपाल : भारतीय मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 16 सितंबर से पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद अगले 72 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बना गहरा अवदाब अब पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. वहीं उत्तरप्रदेश के उत्तर पश्चिम में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसके असर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.
अगले 72 घंटों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के डॉ. शशिकांत के मुताबिक, '' सितंबर में भी मॉनसून काफी सक्रिय है. बंगाल में डीप डिप्रेशन के साथ-साथ कई साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से देशभर में औसत से ज्यादा बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों तक ये सिलसिला जारी रहेगा.'' गौरतलब है कि आईएमडी ने 17 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक मध्य प्रदेश में यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी एक बार फिर प्रदेश में धुआंधार बारिश देखने को मिल सकती है.
Rainfall Warning : 15th to 19th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 15, 2024
वर्षा की चेतावनी : 15th से 19th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #jharkhand #westbengal #Odisha #Chhattisgarh #bihar #MadhyaPradesh #UttarPradsh @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@prdjharkhand… pic.twitter.com/GMeOzZfp01
प्रदेश के प्रमुख डैम हुए फुल
बात करें प्रदेश के प्रमुख बांधों की तो इस वर्ष पूरे प्रदेश में हुई जबर्दस्त बारिश की बदौलत लगभग सभी डैम फुल हो चुके हैं. कुछ डैमों को छोड़ दें तो सभी अपने फुल टैंक लेवल के 95 प्रतिशत तक भर चुके हैं. वहीं सितंबर के बचे हुए दिनों में हो रही बोनस बारिश से लगातार इन डैमों के गेटों को खोला जा रहा है. आने वाले दिनों में होने वाली भारी बारिश के चलते इन डैमों का जल स्तर नियंत्रण में रखने के लिए गेटों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है.
डैम | फुल टैंक लेवल | वर्तमान जलस्तर |
बरगी डैम | 422.76 मी. | 422.55 |
बाणसागर | 341.64 मी. | 341.53 मी. |
राजघाट | 371 मी. | 370.80 मी. |
तवा डैम | 355.40 मी. | 355 मी. |
कोलार डैम | 462.20 मी. | 462.19 मी. |
ओंकारेश्वार | 196.60 मी. | 194.56 मी. |
केरवा | 509.93 | 509.90 मी. |
मध्य प्रदेश में अबतक कितनी बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक इस सीजन में 14 सितंबर तक औसत से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पहले जहां पूर्वी मध्यप्रदेश में पश्चिमी मध्यप्रदेश के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई थी, तो वहीं सितंबर ने इन आंकड़ों को पलट कर रख दिया है. अबतक के आंकड़े देखें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में 12 प्रतिशत ज्यादा तो वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. यही वजह रही कि सितंबर में पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए.
आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर मध्य रात्रि तक नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडोरी में कहीं-कहीं मध्यम बारिश की संभावाना है. वहीं 17 सितंबर से इन सभी जिलों के साथ-साथ भोपाल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, राजगढ़, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दितिया, भिंड, मुरैना, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है. 18 को आॉरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
लगातार गिरेगा रात का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश के चलते ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. बारिश रुकने पर जहां हल्की उमस परेशान करेगी तो वहीं 17 सितंबर से ज्यादातर जिलों में दिन के तापमान में भी कमी देखी जाएगी.