भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. प्रदेश में मंगलवार को भी सतना, चित्रकूट, मैहरस मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज चमक के साथ बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि जारी रहने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही पन्ना, छतरपुर, रीवा, कटनी, उमरिया, बांधवगढ़, शहडोल में बिजली गिरने के साथ-साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
बारिश और कोहरे के साथ-साथ ओलावृष्टि
प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते लगातार पिछले तीन दिनों से जबलपुर संभाग के जिलों में ओलावृष्टि और बारिश देखने को मिल रही है. इसकी वजह से इन जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में अभी एक टर्फ लाइन गुजर रही है इसके असर से बारिश और कोहरे के साथ-साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल रही है, लेकिन आज मंगलवार के बाद इसके प्रभाव में कुछ कमी आने की संभावना है.
जबलपुर समेत आस-पास के कई जिलों में ओलावृष्टि की आशंका
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से कई जगह पर खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कई जगह पर बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही नरसिंगपुर, जबलपुर, भेड़ाघाट, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना में बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: |
वहीं, सतना, चित्रकूट, रीवा, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर में बिजली चमकने के साथ-साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने और ओलावृष्टि जारी रहने की संभावना है. सिवनी में भी इसका असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में बादल छाएंगे कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में रात का तापमान सबसे कम नौगांव में दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने के बाद एक बार फिर से उत्तरी हवाओं का रुख फिर से प्रदेश में ठंडी हवाएं लेकर आएगा जिसकी वजह से ठंड का दौर एक बार फिर से प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा. मध्य प्रदेश में अभी रात का तापमान सबसे कम नौगांव में दर्ज किया जा रहा है, जबकि सबसे अधिक दिन का तापमान खंडवा जिले में दर्ज किया जा रहा है.