ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने किया पैदल मार्च का आव्हान, भाषण के बाद दो कदम भी नहीं चले कांग्रेसी - MP VIDHAN SABHA SESSION 2024

मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र के पहले दिन हजारों की संख्या में कांग्रेसी भोपाल पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सांकेतिक रूप से गिरफ्तार किया.

MP VIDHAN SABHA SESSION 2024
राजधानी में कांग्रेस नेताओं का पैदल मार्च का आव्हान (MP Congress X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 6:21 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में नकली खाद, महिला अपराध और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर के 15 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे. जहां जवाहर चौक पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए. वरिष्ठ नेताओं ने हजारों कि संख्या में भोपाल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला.

हालांकि कांग्रेस को रोशनपूरा से विधानसभा तक चल रैली निकालकर विधानसभा का घेराव करना था, लेकिन धारा 144 लगी होने के कारण पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जवाहर चौक पर ही रोक दिया और सांकेतिक गिरफ्तारी की. कुछ देर में ही पुलिस ने सबको सांकेतिक गिरफ्तारी से मुक्त कर दिया.

कांग्रेस नेताओं ने किया पैदल मार्च का आव्हान (ETV Bharat)

घोटाले के रूप में हो रही मध्य प्रदेश कि पहचान

कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मध्य प्रदेश आज घोटाले का प्रदेश बन गया है. नौजवानों के रोजगार में घोटाला, किसानों के बीज-खाद में घोटाला, जहां देखो घोटाला ही घोटाला है, लेकिन सरकार का ध्यान इसे रोकने की बजाय इसे बढ़ाने और उससे कमाई करने पर है. कमलनाथ ने कहा कि अपना प्रदेश घोटाला प्रदेश से पहचाना जा रहा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70 प्रतिशत कृषि पर आधारित है. लेकिन किसानों का ना तो सही समर्थन मूल्य मिल रहा और ना ही खेती के लिए सही खाद मिल रही है."

MP ASSEMBLY WINTER SESSION
हजारों की संख्या में कांग्रेसी हुए इकठ्ठा (ETV Bharat)

कार्यकर्ता ही कांग्रेस के बब्बर शेर

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि "आज मध्य प्रदेश सरकार को एक साल पूरा हो गया है, लेकिन इस एक साल में प्रदेश में कितनी बहनें सुरक्षित हुई. रीवा में तो महिलाओं को जिंदा गाड़ने कि हिम्मत दबंगों ने दिखाई. लांबा ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए. आज कहां हैं, मोदी जी, बांग्लादेश में हिंदू पर अत्याचार हो रहा है और आपकी सरकार खामोश है. भाजपा सरकार चुप है. प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बेटी बचाओ के नारे के तहत 600 करोड़ फंड जारी किया. 80 प्रतिशत फंड प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के होर्डिंग लगाने में खर्च कर दिया. अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता ही बब्बर शेर है.

बीजेपी पर जीतू पटवारी का निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की "एक साल पहले मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी. सभी ने एकजुटता के साथ भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला किया. बुधनी में जहां हम विधानसभा चुनाव में एक लाख 10 हजार से हारे थे, वहां हमने जीत का अंतर कम किया. विजयपुर में हम जीते. सरकार के एक साल बेमिसाल के होर्डिंग लगे हैं, लेकिन यह एक साल बेमिसाल बेरोजगारी, बलात्कार, घपले और घोटालों के हैं.

मुख्यमंत्री हर घंटे पांच करोड़ का लोन लेती है. इससे सरकार हेलीकॉप्टर खरीदती है, विज्ञापन देती है. इंग्लैंड जाते हैं, सोने की थाली और चांदी की चम्मच से खाना खाते हैं, लेकिन एक साल होने के बाद भी सरकार ने अपने संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब भाजपा के संकल्प पत्र को पूरा करने की जिम्मेदारी विपक्ष की है."

भोपाल: मध्य प्रदेश में नकली खाद, महिला अपराध और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर के 15 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे. जहां जवाहर चौक पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए. वरिष्ठ नेताओं ने हजारों कि संख्या में भोपाल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला.

हालांकि कांग्रेस को रोशनपूरा से विधानसभा तक चल रैली निकालकर विधानसभा का घेराव करना था, लेकिन धारा 144 लगी होने के कारण पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जवाहर चौक पर ही रोक दिया और सांकेतिक गिरफ्तारी की. कुछ देर में ही पुलिस ने सबको सांकेतिक गिरफ्तारी से मुक्त कर दिया.

कांग्रेस नेताओं ने किया पैदल मार्च का आव्हान (ETV Bharat)

घोटाले के रूप में हो रही मध्य प्रदेश कि पहचान

कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मध्य प्रदेश आज घोटाले का प्रदेश बन गया है. नौजवानों के रोजगार में घोटाला, किसानों के बीज-खाद में घोटाला, जहां देखो घोटाला ही घोटाला है, लेकिन सरकार का ध्यान इसे रोकने की बजाय इसे बढ़ाने और उससे कमाई करने पर है. कमलनाथ ने कहा कि अपना प्रदेश घोटाला प्रदेश से पहचाना जा रहा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70 प्रतिशत कृषि पर आधारित है. लेकिन किसानों का ना तो सही समर्थन मूल्य मिल रहा और ना ही खेती के लिए सही खाद मिल रही है."

MP ASSEMBLY WINTER SESSION
हजारों की संख्या में कांग्रेसी हुए इकठ्ठा (ETV Bharat)

कार्यकर्ता ही कांग्रेस के बब्बर शेर

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि "आज मध्य प्रदेश सरकार को एक साल पूरा हो गया है, लेकिन इस एक साल में प्रदेश में कितनी बहनें सुरक्षित हुई. रीवा में तो महिलाओं को जिंदा गाड़ने कि हिम्मत दबंगों ने दिखाई. लांबा ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए. आज कहां हैं, मोदी जी, बांग्लादेश में हिंदू पर अत्याचार हो रहा है और आपकी सरकार खामोश है. भाजपा सरकार चुप है. प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बेटी बचाओ के नारे के तहत 600 करोड़ फंड जारी किया. 80 प्रतिशत फंड प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के होर्डिंग लगाने में खर्च कर दिया. अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता ही बब्बर शेर है.

बीजेपी पर जीतू पटवारी का निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की "एक साल पहले मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी. सभी ने एकजुटता के साथ भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला किया. बुधनी में जहां हम विधानसभा चुनाव में एक लाख 10 हजार से हारे थे, वहां हमने जीत का अंतर कम किया. विजयपुर में हम जीते. सरकार के एक साल बेमिसाल के होर्डिंग लगे हैं, लेकिन यह एक साल बेमिसाल बेरोजगारी, बलात्कार, घपले और घोटालों के हैं.

मुख्यमंत्री हर घंटे पांच करोड़ का लोन लेती है. इससे सरकार हेलीकॉप्टर खरीदती है, विज्ञापन देती है. इंग्लैंड जाते हैं, सोने की थाली और चांदी की चम्मच से खाना खाते हैं, लेकिन एक साल होने के बाद भी सरकार ने अपने संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब भाजपा के संकल्प पत्र को पूरा करने की जिम्मेदारी विपक्ष की है."

Last Updated : Dec 16, 2024, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.