ETV Bharat / state

सांसद तनुज पुनिया बने यूपी कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन

स्वागत समारोह में कार्यभार किया ग्रहण, बोले दलित बाहुल्य क्षेत्रों में पदाधिकारी बनाकर प्रदेश भर में दलित समाज को करेंगे जागरूक

Etv Bharat
सांसद तनुज पुनिया ने पदभार ग्रहण किया. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के नए चेयरमैन व सांसद तनुज पुनिया ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत समारोह कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. समारोह को संबोधित करते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को दलितों को उनके हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए संविधान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी. बाबा साहब को देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर देकर दलित को सम्मानित करने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होगा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दलित बाहुल्य क्षेत्रों में पदाधिकारी बनाकर प्रदेश भर में दलित समाज को जागरूक करेंगे तथा अधिक से अधिक दलित समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य रहेगा. इसके साथ साथ हम सभी प्रमुख दलित नेताओं को जोड़कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि तनुज पुनिया को संघर्ष करने की प्रेरणा उनको अपने पिता पीएल पुनिया से मिली है. तनुज पुनिया एक मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पैकेज पर कार्य कर रहे थे. लेकिन उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए नौकरी का त्याग कर राजनीति में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलितों की हितैषी रही है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने दलित समाज के लोगों को शीर्ष पदों पर बैठाकर सम्मानित किया. चाहे देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर रहे हो, देश के प्रथम राष्ट्रपति केआर नारायनन रहे हो या देश की प्रथम दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रही हो.

अजय राय ने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा आज समाज में धार्मिक व जातीय उन्माद फैलाकर समाज को बांटने का काम रही है. बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. भाजपा देश के साथ गद्दारी कर रही है. भाजपा के शासन में समाज में लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है. तनुज पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करेगा उनके संघर्ष मैं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा.

स्वागत समारोह में मौजूद कांग्रेसी नेता.
स्वागत समारोह में मौजूद कांग्रेसी नेता. (Photo Credit; ETV Bharat)

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार से संविधान व दलित समाज के लोगों के मुद्दों व उनकी भागीदारी व हिस्सेदारी का मुद्दा उठाया है. उसी का परिणाम रहा है कि विगत लोकसभा चुनाव भाजपा के सारे दावे खोखले साबित हुए. आज दलित समाज कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है और ऐसे में हम सभी को अपने नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के संदेश को गांव-गांव, मुहल्ले, मुहल्ले, गली-गली तक पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें-बेटे ने 10 साल बाद लिया पिता की करारी हार का बदला, 4 बार हारने के बाद पांचवें प्रयास में भाजपा प्रत्याशी को दी बड़ी शिकस्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के नए चेयरमैन व सांसद तनुज पुनिया ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत समारोह कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. समारोह को संबोधित करते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को दलितों को उनके हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए संविधान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी. बाबा साहब को देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर देकर दलित को सम्मानित करने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होगा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दलित बाहुल्य क्षेत्रों में पदाधिकारी बनाकर प्रदेश भर में दलित समाज को जागरूक करेंगे तथा अधिक से अधिक दलित समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य रहेगा. इसके साथ साथ हम सभी प्रमुख दलित नेताओं को जोड़कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि तनुज पुनिया को संघर्ष करने की प्रेरणा उनको अपने पिता पीएल पुनिया से मिली है. तनुज पुनिया एक मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पैकेज पर कार्य कर रहे थे. लेकिन उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए नौकरी का त्याग कर राजनीति में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलितों की हितैषी रही है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने दलित समाज के लोगों को शीर्ष पदों पर बैठाकर सम्मानित किया. चाहे देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर रहे हो, देश के प्रथम राष्ट्रपति केआर नारायनन रहे हो या देश की प्रथम दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रही हो.

अजय राय ने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा आज समाज में धार्मिक व जातीय उन्माद फैलाकर समाज को बांटने का काम रही है. बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. भाजपा देश के साथ गद्दारी कर रही है. भाजपा के शासन में समाज में लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है. तनुज पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करेगा उनके संघर्ष मैं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा.

स्वागत समारोह में मौजूद कांग्रेसी नेता.
स्वागत समारोह में मौजूद कांग्रेसी नेता. (Photo Credit; ETV Bharat)

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार से संविधान व दलित समाज के लोगों के मुद्दों व उनकी भागीदारी व हिस्सेदारी का मुद्दा उठाया है. उसी का परिणाम रहा है कि विगत लोकसभा चुनाव भाजपा के सारे दावे खोखले साबित हुए. आज दलित समाज कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है और ऐसे में हम सभी को अपने नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के संदेश को गांव-गांव, मुहल्ले, मुहल्ले, गली-गली तक पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें-बेटे ने 10 साल बाद लिया पिता की करारी हार का बदला, 4 बार हारने के बाद पांचवें प्रयास में भाजपा प्रत्याशी को दी बड़ी शिकस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.