ग्वालियर. मध्य प्रदेश लीग T20 टूर्नामेंट सिंधिया कप का समापन जबलपुर लायंस की जीत के साथ हुआ. टीम ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल लेपर्ड्स के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाबी पारी में उतरी भोपाल की टीम को जबलपुर ने 216 रनों पर ही ऑल आउट कर टूर्नामेंट विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया.
भोपाल ने जीता था टॉस
भोपाल लेपर्ड के कप्तान मोहम्मद अरशद खान ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग का फैसला लिया. जबलपुर लायंस ने पहली इनिंग में बैटिंग करने के मौके को बखूबी भुनाया. गेम की शुरुआत चौके-छक्कों के साथ हुई. बाउंड्री पर बाउंड्री इस खेल को और रोचक बनाती गई. निर्धारित 20 ओवर पूरे होने पर जबलपुर ने चार विकेट खोकर 249 रन बनाए और एक बड़ा लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रख दिया. जबलपुर की ओर से अभिषेक पाठक ने शानदार नाबाद 62 गेंद पर 142 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 12 चौके जड़े.
पॉवर प्ले में भोपाल लेपोर्ड्स ने चौंकाया
जवाबी पारी में उतरी भोपाल की टीम ने भी शुरुआत में अपना दम दिखाया. पावरप्ले में भोपाल लेपर्ड्स ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी और पांच ओवर में ही स्कोर एक विकेट खोकर 77 रन था, जिसकी वजह से जबलपुर लायंस पर दबाव बन चुका था. 10 ओवर पूरे होते-होते भोपाल लेपर्ड्स ने अपना स्कोर 123 पहुंचा लेकिन इस बीच टीम ने अपने तीन बहुमूल्य विकेट खो दिए थे.
चार विकेट खोते ही लड़खड़ाई भोपाल की टीम
चार विकेट खोने के बाद भोपाल लेपर्ड्स पर खासा दबाव बन गया और जबलपुर लायंस का कॉन्फिडेंस देखने लायक था. इसके बाद भोपाल की टीम लड़खड़ाने लगी और एक के बाद एक विकेट खोते हुए 18वें ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई.
मैन ऑफ द मैज रहे अभिषेक
मैच की समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच रहे हाईएस्ट स्कोरर अभिषेक पाठक ने कहा कि यह उन लोगों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था क्योंकि मध्य प्रदेश में ऐसी कोई लीग पहली बार हुई है. तो यह एक अच्छी अपॉर्च्युनिटी थी और वे लोग इसे पाना चाहते थे. उनका कहना है कि यह एक अच्छा प्लेटफार्म है और जब इस तरह के प्लेटफार्म सामने आएंगे तो कई अच्छे टैलेंट्स को खेलने का मौका मिलेगा.
जबलपुर रहा अजेय
वहीं जबलपुर के कप्तान सारांश जैन का कहना है कि हर पहला टूर्नामेंट इतिहास रचता है, हमेशा याद रहता है. उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट में उनकी टीम शेर की तरह ही खेली है या पांचों के पांचों मैच उन्होंने बिना हारे जीते हैं. उनका मानना है कि इसके लिए उनकी टीम की बॉन्डिंग का बहुत बड़ा रोल रहा. उन्होंने आगे कहा कि है देखकर अच्छा लगा कि इतनी गर्मी के बावजूद इतनी सारी पब्लिक हमारा खेल देखने आई.
शरद केलकर ने भी देखा फाइनल, आईपीएस मनोज कुमार भी रहे साथ
फाइनल मैच की शुरुआत ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे हुई थी. स्टेडियम में तकरीबन 25 हजार दर्शकों की मौजूदगी थी. हर कोई अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने आया था. तो वहीं एमपीएल का फाइनल मुकाबला देखने के लिए बॉलीवुड एक्टर शारद केलकर और आईपीएस डॉ. मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने पूरे मच का लुत्फ उठाया. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश लीग के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे.