नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ हल्ला बोला है. दरअसल, आज सुबह स्वाति मालीवाल ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह संगम विहार विधानसभा इलाके का दौरा करते दिख रही हैं. उन्होंने वहां की टूटी सड़कों पर भरा सीवर का पानी, इलाके में मौजूद गंदगी और लोगों की समस्या का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है.
स्वाति मालीवाल ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि "ये दिल्ली का संगम विहार इलाका है. यहां का हाल ऐसा है कि जनता जीते हुए नर्क भोग रही है. ये दिल्ली की मिडल क्लास जनता है जिसे ऐसे हाल में जान बूझकर रखा जा रहा है. ऐसा हाल देश के सबसे पिछड़े ज़िलों में भी नहीं होता. कहीं सड़क नहीं, सीवर बह रहे हैं, पूरे इलाक़े में बदबूदार पानी पूरे साल जमा रहता है. जनता ने बताया कैसे पीने के पानी के लिए भी इनसे पैसे लिये जाते हैं.
ये दिल्ली का संगम विहार इलाक़ा है। यहाँ का हाल ऐसा है कि जनता जीते हुए नर्क भोग रही है। ये दिल्ली की मिडल क्लास जनता है जिसे ऐसे हाल में जान बूझकर रखा जा रहा है। ऐसा हाल देश के सबसे पिछड़े ज़िलों में भी नहीं होता।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 30, 2024
कहीं सड़क नहीं, सीवर बह रहे हैं, पूरे इलाक़े में बदबूदार पानी… pic.twitter.com/4qLkknxXst
जनता सारा वहम उतार देगी: उन्होंने 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी को टैग करते हुए लिखा है कि "है हिम्मत तो इस इलाक़े में आओ, जनता सारा वहम उतार देगी. एक तरफ तो 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली की जनता को नई सौगात दे रहे हैं. वहीं स्वाति लगातार दिल्ली की तमाम विधानसभा क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति को उजागर कर उनके दावों की पोल खोल रही हैं. पोस्ट पर साझा वीडियो में स्वाति मालीवाल गुस्से में संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया को इलाके की स्थिति बता रही हैं और इलाके में आने की बात कह रही हैं. वीडियो में स्थानीय लोगों ने खुल कर स्वाति को अपनी समस्याएं बताईं.