MP Sub Inspector Recruitment : मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना संजाए युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ऐसे युवा जो सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनका सिलेक्शन सिर्फ लिखित परीक्षा के कारण अटक जाता था और वे पिछड़ जाते थे क्योंकि फिजिकल टेस्ट महज औपचारिकता के लिए होता था यानि सिर्फ क्वालिफाई ही करना होता था. इसमें मिलने वाले अंक भी जोड़े नहीं जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के भी नबंर जुड़ेंगे.
गृह विभाग को भेजा प्रस्ताव
पुलिस मुख्यालय ने गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. इसमें कहा गया है कि एसआई फील्ड में रहते हैं और अपराधियों की धड़पकड़ के दौरान उन्हें कई बार भागना पड़ता है ऐसे में उनके लिए फिजिकल टेस्ट भी अहम है. इसके चलते मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के भी नंबर अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं. इस तर्क के साथ गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है.
12 साल पहले बदल दिया था नियम
ऐसा नहीं है कि ये नियम इस बार ही बदला जा रहा है. दरअसल 2012 के पहले ये नियम था कि मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के नंबर जोड़े जाते थे. उसके बाद नियमों में बदलाव कर दिया गया और फिजिकल टेस्ट को सिर्फ क्वालिफाइंग कर दिया गया. अब एक बार फिर इस नियम में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है और गृह मंत्रालय को तर्कों के साथ प्रस्ताव भेजा गया है.
फिजिकल टेस्ट में जुड़ेंगे नंबर
फिजिकल टेस्ट के लिए 800 मीटर की दौड़ के साथ लंबी कूद और गोला फेंक भी क्वालिफाई करना होता है. पहले जो नियम थे उसके अनुसार दौड़ के अधिकतम नंबर 40 तय थे साथ ही इसे लगभग ढाइ मिनट में पूरी करना होता था और इसी आधार पर नंबर कम या ज्यादा तय किए जाते थे. वहीं लंबी कूद और गोला फेंक के लिए 30-30 नंबर फिक्स थे. इसके लिए कम से कम 5.57 मीटर या अधिक लंबी कूद लगानी होती थी. हांलाकि प्रस्ताव पास होने के बाद नए नियमों के तहत इसमें हेरफेर किया जा सकता है.
भर्ती के लिए आयु सीमा
युवाओं के लिए सबसे अहम मापदंड है आयु सीमा. आपकी आयु सीमा ही आपको एसआई पद का फॉर्म भरने की पात्रता तय करेगी. इसके लिए आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग और दूसरे उम्मीदवारों को छूट का प्रावधान है.
शारीरिक माप भी है जरूरी
पुरुष के लिए लंबाई- 167.5 सेंटीमीटर या अधिक
पुरुष के लिए चेस्ट 81 सेंटीमीटर या अधिक
महिला के लिए लंबाई 152.4 सेंटीमीटर या अधिक
ये भी पढ़ें: नौकरी की है तलाश तो इस राज्य में सुनहरा मौका, कंपनियां बांट रही 10 से 25 हजार की जॉब मध्यप्रदेश पुलिस में 7 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12 वीं पास करें अप्लाई |
SI भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
- सूबेदार- अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री
- प्लाटून कमांडर- अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री
- SI(जिला बल)-अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री
- SI(विशेष शाखा)-अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री
- SI(क्यूडी)-अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में स्नातक या समकक्ष डिग्री
- SI(रेडियो)-अभ्यर्थी के पास सरकार से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या दूरसंचार इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
- SI(फिंगर प्रिंट)-अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में स्नातक या समकक्ष डिग्री
- SI(आयुध)-अभ्यर्थी के पास सरकार से मान्यता प्राप्त तकनीकी यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा