खरगोन। एमपी को अजब-गजब का खिताब यूं ही नहीं मिला. ऐसे कई मामले सामने आते हैं. जो बताते हैं कि वाकई में एमपी अजब और गजब है. इसी तरह अब एमपी में एक अजब-गबज शर्त का मामला सामने आया है. इस शर्त का नतीजा यह हुआ कि एक शख्स को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा. यहां एक शख्स ने अत्याधिक शराब का सेवन कर लिया. जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
खरगोन में शर्त ने ली युवक की जान
दरअसल, घटना खरगोन जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. परिजन ने घटना के बारे में बताया कि 'दिनेश और अरुण नाम के दोनों युवक आपस में दोस्त थे. दोनों के बीच एक शर्त लगी. यह शर्त थी कि जो भी पांच-पांच क्वार्टर शराब पीएगा, उसे 500 रुपए मिलेंगे. अब इस शर्त में खास बात यह थी कि शराब को बिना पानी या बिना कोई सॉफ्ट ड्रिंक मिलाए पीना है. दोनों युवकों ने बिना पानी के शराब पी.'
यहां पढ़ें... |
शर्त लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग
शर्त के बाद दिनेश की तबीयत खराब हो गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद परिजन वीडियो में दिख रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि ' वीडियो में दिख रहे लोगों पर कार्रवाई तो होना ही चाहिए. साथ ही शासन से उन्हें आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए, क्योंकि दिनेश घर में अकेला कमाने वाला था, उसके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.' वहीं एसडीओपी राकेश आर्य ने कहा कि ' जांच के बाद जो उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.'