MP Severe Cold Orange Alert: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. मंगलवार की रात सीजन की सबसे अधिक ठंड पचमढ़ी में रही. यहां का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं ईस्ट एमपी में शहडोल के कल्याणपुर का तापमान 3.9 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी जारी की है. इसके तहत रायसेन, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत 15 से अधिक शहरों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
भोपाल में सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे स्कूल
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. भोपाल जिले में भी न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जिसके कारण भोपाल में स्कूलों के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है. डीईओ एनके अहिरवार ने जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद खोले जाने के निर्देश दिए. निर्देश में स्पष्ट लिखा है कि भोपाल जिले की सीमा में कोई स्कूल सुबह 9 बजे से पहले न खोला जाए.
प्रदेश में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
भोपाल केंद्र की मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि "बीती रात रायसेन, राजगढ़, धार जबलपुर और सिवनी रीजन में शीत लहर चली है. वहीं भोपाल, इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, बैतूल, रायसेन और नीमच जिलों में कोल्ड डे जैसी निर्मित बनी. इंदौर और राजगढ़ में मंगलवार को सीवियर कोल्ड डे रहा. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि अभी सिस्टम में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. उत्तर भारत से लगातार ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश में आ रही हैं. आने वाले दो से 3 दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है. जबकि 14 दिसंबर के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी."
![Bhopal School Timing Change](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-12-2024/mpweather_11122024162154_1112f_1733914314_1046.jpg)
इंदौर-राजगढ़ में आरेंज अलर्ट जारी
दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि "वेस्टर्न एमपी में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम हो गया है. इसीलिए कोल्ड वेव और कोल्ड डे का वार्निग दिया है. सेंट्रल से वेर्स्टन एमपी तक भोपाल, राजगढ़, इंदौर, सीहोर, शाजापुर और रायसेन में बुधवार को कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इंदौर और राजगढ़ में सीवियर कोल्ड डे रहेगा. इसलिए दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
![MP SEVERE COLD ORANGE ALERT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-12-2024/23091718_aa.jpg)
- मध्यप्रदेश ठिठुरा, पचमढ़ी में जमी बर्फ, इन 16 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट
- पहाड़ों पर बर्फबारी से मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, 24 शहरों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि ईस्टर्न एमपी के टीकमगढ़ और निमाड़ी में कोल्ड डे का अनुमान है. जबकि छतरपुर, पना, सतना, रीवा, जबलपुर, शहडोल, उमरिया और सिवनी रीजन में कोल्डे वेव का चांस नहीं है."