नर्मदापुरम। इस साल पड़ रही भीषण गर्मी में इंसान तो क्या जानवर व पक्षी भी बेहद परेशान हैं. तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है. ऐसे में हर जीव ठंडक की तलाश कर रहा है. ऐसे में नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) से एक बेहद रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. एसटीआर की बाघिन मछली अपने शावको के साथ भीषण गर्मी में पानी में बैठी नजर आ रही है. इसका वीडियो जंगल सफारी के दौरान पहुंचे पर्यटकों ने बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भीषण गर्मी से जंगली जानवर बेहद परेशान
बता दें कि मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. जंगली जानवर भी भीषण गर्मी से भारी परेशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज स्थिति पारछा पानी नाले में देखने को मिला. जहां भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बाघिन मछली के 3 शावक नाले में भरे पानी में बैठकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. एसटीआर में नाले के पास बैठे तीनों शावकों का सुंदर वीडियो सोमवार को मुंबई, पुणे के साथ ही अन्य स्थानों से आए पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है.
ALSO READ: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन 'मछली' की फैमिली की अठखेलियां देख पर्यटक हुए रोमांचित जब जिप्सी के सामने आया बाघ, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने बनाया वीडियो |
पर्यटकों ने बनाया बाघिन व शावकों का वीडियो
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मछली बाघिन व उसके 3 शावक गर्मी से राहत एवं थकान मिटाने के लिये आराम करते नजर आ रहे है. तीनों शावकों को इस तरह बैठे देख पर्यटक बहुत रोमांचित हुए. वीडियो बनाने वाले पर्यटकों का कहना है "ये सीन देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा." बता दें कि कुछ दिन और सतपुडा टाइगर रिजर्व में टाइगरों के साथ अन्य वन प्राणियों के दीदार पर्यटक कर सकेंगे, क्योंकि 30 जून को सतपुडा टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिये बंद कर दिए जाएंगे.