ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसमी आफत, ढेरों शहरों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट - MP SCHOOLS ANGANWADI HOLIDAY

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 12:10 PM IST

एमपी में बीते दो दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसको देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल व आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया है.

BHOPAL SCHOOL ANGANWADI HOLIDAY
भीषण बारिश को देखते हुए अधिकारी ने अवकाश किया घोषित (ETV Bharat)

भोपाल: एमपी में गुरुवार से शुरु हुई बारिश का दौर शनिवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को प्रदेश के 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शुक्रवार तेज बारिश की वजह से भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में 14 साल का एक किशोर उफनते नाले में बह गया. जबकि नरसिंहपुर के गाड़रवारा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए थे. इनमें 2 की मृत्यु हो गई. भारी बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए कुछ जिलों में आंगनबाड़ी और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

तेज बारिश के चलते उफान पर नदी नाले (ETV Bharat)

भोपाल, हरदा और सीहोर में आंगनबाड़ी-स्कूलों की छुट्टी

एमपी में लगातार बारिश की वजह से भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव व बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ियों में छुट्टी कर दी है. हालांकि शहरी क्षेत्र में स्कूल और आंगनबाड़ी तय समय पर खुलेंगे. वहीं सीहोर और हरदा जिले में भी तेज बारिश की वजह से स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है.

प्रदेश में 9 डैम के गेट खोले गए

प्रदेश में शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए. डैमों का जलस्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंचने पर 9 डैम के गेट खोल दिए गए. इनमें भोपाल के कोलार डैम के 4, कलियासोत के 13, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा के 9, अशोक नगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, छिंदवाड़ा में माचागोरा के 4, रायसेन में बारना के 6 और विदिशा में हलाली डैम के 2 गेट खोले गए हैं. अन्य जिलों में भी डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शनिवार को कुछ और डैम के गेट खोले जाने की संभावना है.

एमपी के 7 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले शामिल हैं. इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.

18 जिलों में आरेंज अलर्ट

प्रदेश के 18 जिलों में शनिवार को अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं. इन जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है.

22 जिलों में यलो अलर्ट

इसके अलावा राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

सीएम ने अधिकारियों को दिया सतत मानीटरिंग का निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अति वर्षा को देखते हुए आवश्यक सजगता और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सभी बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करें और आवश्यकता होने पर तत्काल आम जनता को आगाह किया जाए, ताकि कहीं भी कोई दुर्घटना न हो. अतिवर्षा व बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रपटों और पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

यहां पढ़ें...

लोकार्पण से पहले ही बारिश की भेंट चढ़ा रीवा एयरपोर्ट, लोहे की टीन लगाकार टूटी दीवार ढकने की कोशिश

मध्य प्रदेश में लबालब हुए बांध, तवा, भदभदा और कलियासोत डैम के खुले गेट, बारिश का अल

इसलिए अभी एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया बन गया है. जिससे मानसून ट्रफ इस लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होते हुए एमपी के उत्तरी हिस्से से होकर गुजर रहा है. एक अन्य ट्रफ पूर्व-पश्चिमी क्षेत्र से होकर इन्हीं क्षेत्रों में एक्टिव है. वहीं दक्षिणी पश्चिमी हवाओं में नमी बनी हुई है, जिसके कारण एमपी में अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है.

भोपाल: एमपी में गुरुवार से शुरु हुई बारिश का दौर शनिवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को प्रदेश के 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शुक्रवार तेज बारिश की वजह से भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में 14 साल का एक किशोर उफनते नाले में बह गया. जबकि नरसिंहपुर के गाड़रवारा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए थे. इनमें 2 की मृत्यु हो गई. भारी बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए कुछ जिलों में आंगनबाड़ी और स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

तेज बारिश के चलते उफान पर नदी नाले (ETV Bharat)

भोपाल, हरदा और सीहोर में आंगनबाड़ी-स्कूलों की छुट्टी

एमपी में लगातार बारिश की वजह से भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव व बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ियों में छुट्टी कर दी है. हालांकि शहरी क्षेत्र में स्कूल और आंगनबाड़ी तय समय पर खुलेंगे. वहीं सीहोर और हरदा जिले में भी तेज बारिश की वजह से स्कूल और आंगनबाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है.

प्रदेश में 9 डैम के गेट खोले गए

प्रदेश में शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए. डैमों का जलस्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंचने पर 9 डैम के गेट खोल दिए गए. इनमें भोपाल के कोलार डैम के 4, कलियासोत के 13, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा के 9, अशोक नगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, छिंदवाड़ा में माचागोरा के 4, रायसेन में बारना के 6 और विदिशा में हलाली डैम के 2 गेट खोले गए हैं. अन्य जिलों में भी डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शनिवार को कुछ और डैम के गेट खोले जाने की संभावना है.

एमपी के 7 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले शामिल हैं. इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.

18 जिलों में आरेंज अलर्ट

प्रदेश के 18 जिलों में शनिवार को अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं. इन जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है.

22 जिलों में यलो अलर्ट

इसके अलावा राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

सीएम ने अधिकारियों को दिया सतत मानीटरिंग का निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अति वर्षा को देखते हुए आवश्यक सजगता और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सभी बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करें और आवश्यकता होने पर तत्काल आम जनता को आगाह किया जाए, ताकि कहीं भी कोई दुर्घटना न हो. अतिवर्षा व बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रपटों और पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

यहां पढ़ें...

लोकार्पण से पहले ही बारिश की भेंट चढ़ा रीवा एयरपोर्ट, लोहे की टीन लगाकार टूटी दीवार ढकने की कोशिश

मध्य प्रदेश में लबालब हुए बांध, तवा, भदभदा और कलियासोत डैम के खुले गेट, बारिश का अल

इसलिए अभी एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया बन गया है. जिससे मानसून ट्रफ इस लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होते हुए एमपी के उत्तरी हिस्से से होकर गुजर रहा है. एक अन्य ट्रफ पूर्व-पश्चिमी क्षेत्र से होकर इन्हीं क्षेत्रों में एक्टिव है. वहीं दक्षिणी पश्चिमी हवाओं में नमी बनी हुई है, जिसके कारण एमपी में अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है.

Last Updated : Aug 3, 2024, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.