ETV Bharat / state

'केजरीवाल की गारंटी, INDIA गठबंधन की सरकार में देशभर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, नौजवानों को देंगे रोजगार' - Mp Sanjay Singh

MP Sanjay Singh on BJP: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने जनता से चुनावी वादे भी किए.

MP Sanjay Singh on BJP
MP Sanjay Singh on BJP
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 1:50 PM IST

'केजरीवाल की गारंटी, INDIA गठबंधन की सरकार में देशभर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, नौजवानों को देंगे रोजगार'

कुरुक्षेत्र: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश भयंकर तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का एक लाल निकला. जिसने आईआईटी की पढ़ाई की और आईआरएस की नौकरी को लात मारकर देश सेवा का संकल्प लिया. उस हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार मुख्यमंत्री बनाया.

संजय सिंह ने किया चुनाव प्रचार: संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने केवल हिंदुस्तान में ही नहीं पूरी दुनिया में अपने काम से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया कि सरकार ऐसे चलाई जाती है. जहां सरकारी स्कूलों में मकड़ी के जाले लगे रहते थे आज वहां दिल्ली के स्कूलों में एयर कंडीशनर कमरे बने हुए हैं. एथलेटिक ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड बने हुए हैं. उस व्यक्ति ने मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया. फरिश्ते स्कीम लेकर आए, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई, महिलाओं के बस यात्रा मुफ्त की और 1000 रुपए प्रति महीना आर्थिक सहायता की योजना लेकर आए.

बीजेपी सरकार को बताया तानाशाही: उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के पहले मुख्यमंत्री हैं. जिन्होंने बिजली और पानी मुफ्त का सपना सच करके दिखाया. हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल का गुनाह केवल इतना है कि वो लोगों के लिए सोचते हैं और लोगों के लिए काम करते हैं. तीन बार के मुख्यमंत्री को बीजेपी ने जेल में डाल दिया. ये तानाशाही नहीं तो क्या है. आज पूरे देश के लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि जो व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी पर काम कर रहा था. उसको प्रधानमंत्री मोदी ने जेल में डाल दिया.

किसान आंदोलन का किया जिक्र: उन्होंने कहा कि हमारे 750 किसानों ने शहादत दी. जिसमें हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और बिहार के किसान शामिल थे. बीजेपी तीन काले कृषि कानून लेकर आई. उस समय हमने प्रधानमंत्री के सामने इसका विरोध किया था. आज उन 750 किसानों की शहादत का बदला हरियाणा के लोगों को लेना है और इंडिया गठबंधन को जिताना है. हरियाणा के लोगों को किसी फर्जी नारे के चक्कर में नहीं पड़ना है. बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर हरियाणा के नौजवानों की पीठ में छुरा घोंपा है.

बीजेपी पर साधा निशाना: संजय सिंह ने कहा हरियाणा को नौजवान सुबह चार बजे उठकर परिश्रम और भारत माता की रक्षा के लिए खुद को तैयार करेगा, लेकिन सेना में उसको भर्ती नहीं मिलेगी, यदि मिलेगी तो चार साल के लिए मिलेगी. अग्निवीर योजना ऐसी योजना है कि बाप नौकरी कर रहा है और बेटा रिटायर हो जाता है. 17 साल में जवान बनो और 21 साल में रिटायर हो जाओ. आज प्रधानमंत्री नकली बातें करते हैं, चुनाव आता है, तो प्रधानमंत्री रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के पास नहीं जाते कि 10 साल में आपने क्या किया. गलती से भी बीजेपी जीत गई तो ये देश का अंतिम चुनाव होगा.

पूरे भारत में बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का संविधान चलता है और बीजेपी में मोहन भागवत का संविधान चलता है. सूरत में बिना चुनाव के भाजपा प्रत्याशी जीत गया और अरुणाचल में 10 विधायक बिना चुनाव के जीत गए. दिल्ली में मेयर का चुनाव कैंसल कर दिया और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी का अपहरण कर लिया. बीजेपी पूरे देश में लोकतंत्र को खत्म करेगी.

AAP के जनता से चुनावी वादे: आप सांसद संजय सिंह ने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता से चार वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले चार काम किए जाएंगे. केजरीवाल की गारंटी है कि INDIA गठबंधन की सरकार में देशभर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. नौजवानों को देंगे रोजगार, और बेरोजगार रहने तक प्रतिमाह एक हज़ार बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. देश की माताओं और बहनों के लिए एक हज़ार रुपये प्रति महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी. किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन वादों को पूरा करना हमारा संकल्प है. इंडिया गठबंधन के जीतने पर ये वादे पूरे किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- 10 सीट...40 'स्टार'...BJP ने हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, नाराज नेताओं का भी नाम - Lok sabha Election 2024

'केजरीवाल की गारंटी, INDIA गठबंधन की सरकार में देशभर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, नौजवानों को देंगे रोजगार'

कुरुक्षेत्र: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश भयंकर तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का एक लाल निकला. जिसने आईआईटी की पढ़ाई की और आईआरएस की नौकरी को लात मारकर देश सेवा का संकल्प लिया. उस हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार मुख्यमंत्री बनाया.

संजय सिंह ने किया चुनाव प्रचार: संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने केवल हिंदुस्तान में ही नहीं पूरी दुनिया में अपने काम से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया कि सरकार ऐसे चलाई जाती है. जहां सरकारी स्कूलों में मकड़ी के जाले लगे रहते थे आज वहां दिल्ली के स्कूलों में एयर कंडीशनर कमरे बने हुए हैं. एथलेटिक ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड बने हुए हैं. उस व्यक्ति ने मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया. फरिश्ते स्कीम लेकर आए, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई, महिलाओं के बस यात्रा मुफ्त की और 1000 रुपए प्रति महीना आर्थिक सहायता की योजना लेकर आए.

बीजेपी सरकार को बताया तानाशाही: उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के पहले मुख्यमंत्री हैं. जिन्होंने बिजली और पानी मुफ्त का सपना सच करके दिखाया. हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल का गुनाह केवल इतना है कि वो लोगों के लिए सोचते हैं और लोगों के लिए काम करते हैं. तीन बार के मुख्यमंत्री को बीजेपी ने जेल में डाल दिया. ये तानाशाही नहीं तो क्या है. आज पूरे देश के लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि जो व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी पर काम कर रहा था. उसको प्रधानमंत्री मोदी ने जेल में डाल दिया.

किसान आंदोलन का किया जिक्र: उन्होंने कहा कि हमारे 750 किसानों ने शहादत दी. जिसमें हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और बिहार के किसान शामिल थे. बीजेपी तीन काले कृषि कानून लेकर आई. उस समय हमने प्रधानमंत्री के सामने इसका विरोध किया था. आज उन 750 किसानों की शहादत का बदला हरियाणा के लोगों को लेना है और इंडिया गठबंधन को जिताना है. हरियाणा के लोगों को किसी फर्जी नारे के चक्कर में नहीं पड़ना है. बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर हरियाणा के नौजवानों की पीठ में छुरा घोंपा है.

बीजेपी पर साधा निशाना: संजय सिंह ने कहा हरियाणा को नौजवान सुबह चार बजे उठकर परिश्रम और भारत माता की रक्षा के लिए खुद को तैयार करेगा, लेकिन सेना में उसको भर्ती नहीं मिलेगी, यदि मिलेगी तो चार साल के लिए मिलेगी. अग्निवीर योजना ऐसी योजना है कि बाप नौकरी कर रहा है और बेटा रिटायर हो जाता है. 17 साल में जवान बनो और 21 साल में रिटायर हो जाओ. आज प्रधानमंत्री नकली बातें करते हैं, चुनाव आता है, तो प्रधानमंत्री रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के पास नहीं जाते कि 10 साल में आपने क्या किया. गलती से भी बीजेपी जीत गई तो ये देश का अंतिम चुनाव होगा.

पूरे भारत में बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का संविधान चलता है और बीजेपी में मोहन भागवत का संविधान चलता है. सूरत में बिना चुनाव के भाजपा प्रत्याशी जीत गया और अरुणाचल में 10 विधायक बिना चुनाव के जीत गए. दिल्ली में मेयर का चुनाव कैंसल कर दिया और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी का अपहरण कर लिया. बीजेपी पूरे देश में लोकतंत्र को खत्म करेगी.

AAP के जनता से चुनावी वादे: आप सांसद संजय सिंह ने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता से चार वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले चार काम किए जाएंगे. केजरीवाल की गारंटी है कि INDIA गठबंधन की सरकार में देशभर में 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. नौजवानों को देंगे रोजगार, और बेरोजगार रहने तक प्रतिमाह एक हज़ार बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. देश की माताओं और बहनों के लिए एक हज़ार रुपये प्रति महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी. किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन वादों को पूरा करना हमारा संकल्प है. इंडिया गठबंधन के जीतने पर ये वादे पूरे किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश - Lok sabha Election 2024

ये भी पढ़ें- 10 सीट...40 'स्टार'...BJP ने हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, नाराज नेताओं का भी नाम - Lok sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.