ETV Bharat / state

कड़िया मुंडा से मिलने खूंटी पहुंचे सांसद संजय सेठ, लोकसभा चुनाव में जीत का मांगा आशीर्वाद - Sanjay Seth meet Kadiya Munda

MP Sanjay Seth seeks blessings from Kadiya Munda. लोकसभा चुनाव से पहले रांची सांसद संजय सेठ ने पद्म भूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा से आशीर्वाद लिया. कड़िया मुंडा ने भी उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया.

MP Sanjay Seth seeks blessings from Kadiya Munda
MP Sanjay Seth seeks blessings from Kadiya Munda
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 8:35 AM IST

खूंटी : रांची सांसद संजय सेठ मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पद्म भूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने कड़िया मुंडा के पैर छूकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया और कहा कि झारखंड के अभिभावक का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य से कम नहीं है. इससे कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कड़िया मुंडा का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे थे. दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई थी.

सांसद को मिला जीत का आशीर्वाद

मुलाकात के दौरान सांसद संजय सेठ ने कड़िया मुंडा को श्रीफल और शगुन देकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कड़िया मुंडा से कई बिंदुओं पर चर्चा की और उनका मार्गदर्शन लिया. कड़िया मुंडा ने संजय सेठ को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का आशीर्वाद दिया. उनसे मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि कड़िया मुंडा सिर्फ बीजेपी के नहीं बल्कि पूरे झारखंड के अभिभावक हैं. वह एक ऐसी शख्सियत हैं जो राजनीति से परे हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले 5 दशकों से मुझे अपने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. आज भी मैं जब भी उनसे मिलता हूं तो समाज, राष्ट्र, परिवार, संगठन समेत कई बिंदुओं पर उनके अनुभव का लाभ मिलता है.

'कड़िया मुंडा के पास हर विषय का समाधान'

संजय सेठ ने कहा कि कड़िया मुंडा चलते-फिरते किताब हैं, जिनके पास हर विषय का समाधान है. उनसे मिलकर मुझे हमेशा नई ऊर्जा मिलती है. आज मुलाकात के दौरान कड़िया मुंडा ने मुझे दोबारा लोकसभा में जाने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने सदैव समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करने का मार्गदर्शन भी दिया. उनका मार्गदर्शन प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को प्रेरणा, उत्साह और ऊर्जा देता है.

यह भी पढ़ें: खूंटी में इस बार बड़े अंतर से होगी बीजेपी की जीतः कड़िया मुंडा

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्व सांसद करिया मुंडा से लिया आशीर्वाद, घंटों लोकसभा चुनाव की तैयारी पर की मंत्रणा

यह भी पढ़ें: कड़िया मुंडा ने कहा- किसी नेता के आने से कोई चुनाव नहीं जीतता, खूंटी में नहीं गलेगी कांग्रेस की दाल

खूंटी : रांची सांसद संजय सेठ मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पद्म भूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने कड़िया मुंडा के पैर छूकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया और कहा कि झारखंड के अभिभावक का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य से कम नहीं है. इससे कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कड़िया मुंडा का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे थे. दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई थी.

सांसद को मिला जीत का आशीर्वाद

मुलाकात के दौरान सांसद संजय सेठ ने कड़िया मुंडा को श्रीफल और शगुन देकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कड़िया मुंडा से कई बिंदुओं पर चर्चा की और उनका मार्गदर्शन लिया. कड़िया मुंडा ने संजय सेठ को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का आशीर्वाद दिया. उनसे मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि कड़िया मुंडा सिर्फ बीजेपी के नहीं बल्कि पूरे झारखंड के अभिभावक हैं. वह एक ऐसी शख्सियत हैं जो राजनीति से परे हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले 5 दशकों से मुझे अपने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. आज भी मैं जब भी उनसे मिलता हूं तो समाज, राष्ट्र, परिवार, संगठन समेत कई बिंदुओं पर उनके अनुभव का लाभ मिलता है.

'कड़िया मुंडा के पास हर विषय का समाधान'

संजय सेठ ने कहा कि कड़िया मुंडा चलते-फिरते किताब हैं, जिनके पास हर विषय का समाधान है. उनसे मिलकर मुझे हमेशा नई ऊर्जा मिलती है. आज मुलाकात के दौरान कड़िया मुंडा ने मुझे दोबारा लोकसभा में जाने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने सदैव समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करने का मार्गदर्शन भी दिया. उनका मार्गदर्शन प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को प्रेरणा, उत्साह और ऊर्जा देता है.

यह भी पढ़ें: खूंटी में इस बार बड़े अंतर से होगी बीजेपी की जीतः कड़िया मुंडा

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्व सांसद करिया मुंडा से लिया आशीर्वाद, घंटों लोकसभा चुनाव की तैयारी पर की मंत्रणा

यह भी पढ़ें: कड़िया मुंडा ने कहा- किसी नेता के आने से कोई चुनाव नहीं जीतता, खूंटी में नहीं गलेगी कांग्रेस की दाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.