ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसे ने फिर ली एक जान, डॉक्टर की हुई मौत, ट्रक से टकराई कार - shahdol car collide with truck

Shahdol Car Collide With Truck: शहडोल में सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई. गलत दिशा में ट्रक खड़े होने के चलते कार ट्रक से टकरा गई.

shahdol car collide with truck
शहडोल दर्दनाक सड़क हादसे ने फिर ली एक जान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 11:46 AM IST

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां देर सड़क हादसे में एक डॉक्टर की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि गलत दिशा में खड़े ट्रक से उसकी कार टकरा गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

दर्दनाक सड़क हादसा

मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है. जहां पर नेशनल हाईवे-43 में शहडोल बुढ़ार के बीच का जो बायपास मार्ग बना हुआ है. आधिकारिक रूप से अभी इसकी शुरुआत भी नहीं हो सकी है, लेकिन हादसों का दौर इसमें जरूर शुरू हो गया है. बीती रात लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच डॉक्टर पुष्पराज सिंह शहडोल जिला मुख्यालय से रिश्तेदारों के यहां से अपने घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और मेडिकल कॉलेज तिराहे के ठीक पहले सोहागपुर थाना के सामने से होकर मेडिकल कॉलेज की ओर से बुढार की ओर जो बायपास जाता है वहीं पर ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज तिराहे के पास जो अंधा मोड़ है, वहीं पर यह हादसा हुआ है.

यहां पढ़ें...

डॉक्टर की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर

कई बार इस जगह पर हादसा हो चुका है. गलत दिशा में ट्रक खड़ा था. जहां ये कार टकरा गई. ठीक एक दिन पहले ही लकड़ी लादकर उत्तर प्रदेश से अमलाई की ओर ये ट्रक जा रहा था. जो अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया था. ट्रक को वाहन मालिक ने क्रेन मशीन से उठवाया था और गलत दिशा में ही वाहन को खड़ा कर दिया था. रात में एक से डेढ़ बजे के करीब जब कार में सवार होकर डॉक्टर पुष्पराज सिंह अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी रॉन्ग साइड में खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई. डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक शहडोल जिले के धनपुरी स्थित होम्योपैथिक औषधालय में पदस्थ थे. उनकी पत्नी भी होम्योपैथी चिकित्सक हैं. उनके दो छोटे बच्चे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां देर सड़क हादसे में एक डॉक्टर की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि गलत दिशा में खड़े ट्रक से उसकी कार टकरा गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

दर्दनाक सड़क हादसा

मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है. जहां पर नेशनल हाईवे-43 में शहडोल बुढ़ार के बीच का जो बायपास मार्ग बना हुआ है. आधिकारिक रूप से अभी इसकी शुरुआत भी नहीं हो सकी है, लेकिन हादसों का दौर इसमें जरूर शुरू हो गया है. बीती रात लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच डॉक्टर पुष्पराज सिंह शहडोल जिला मुख्यालय से रिश्तेदारों के यहां से अपने घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और मेडिकल कॉलेज तिराहे के ठीक पहले सोहागपुर थाना के सामने से होकर मेडिकल कॉलेज की ओर से बुढार की ओर जो बायपास जाता है वहीं पर ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज तिराहे के पास जो अंधा मोड़ है, वहीं पर यह हादसा हुआ है.

यहां पढ़ें...

डॉक्टर की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर

कई बार इस जगह पर हादसा हो चुका है. गलत दिशा में ट्रक खड़ा था. जहां ये कार टकरा गई. ठीक एक दिन पहले ही लकड़ी लादकर उत्तर प्रदेश से अमलाई की ओर ये ट्रक जा रहा था. जो अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया था. ट्रक को वाहन मालिक ने क्रेन मशीन से उठवाया था और गलत दिशा में ही वाहन को खड़ा कर दिया था. रात में एक से डेढ़ बजे के करीब जब कार में सवार होकर डॉक्टर पुष्पराज सिंह अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी रॉन्ग साइड में खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई. डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक शहडोल जिले के धनपुरी स्थित होम्योपैथिक औषधालय में पदस्थ थे. उनकी पत्नी भी होम्योपैथी चिकित्सक हैं. उनके दो छोटे बच्चे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.