ETV Bharat / state

उपेक्षित नहीं रहेगा महाकौशल, खुलेंगे विकास और निवेश के नए रास्ते : राकेश सिंह - MP Regional Investor Summit - MP REGIONAL INVESTOR SUMMIT

मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश में निवेशकों को लाने के लिए इंवेस्टर समिट कराने जा रहे हैं. जबलपुर में होने वाले रीजनल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारीयों का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह पहुंचे.

MP REGIONAL INVESTOR SUMMIT
उपेक्षित नहीं रहेगा महाकौशल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 7:58 PM IST

जबलपुर: रीजनल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारीयों का जायजा लेने जबलपुर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चर एंड इंफॉर्मेशन सेंटर में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मुंबई जाकर निवेशकों से मुलाकात की और इस समिट को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं.

उपेक्षित नहीं रहेगा महाकौशल (ETV Bharat)

पोस्ट इन्वेस्टर्स मीट भी होगी आयोजित

मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रदेश में एक पोस्ट-इन्वेस्टर्स मीट भी आयोजित की जाएगी. जिसमें आने वाले सभी उद्योगपतियों से निरंतर चर्चा जारी रहेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एमओयू साइन होने के बाद एक अच्छा माहौल और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. जिसके लिए नियमित मॉनिटरिंग भी होगी. उन्होंने कहा कि इस समिट के बाद महाकौशल क्षेत्र उपेक्षित नहीं रहेगा और यहां भी विकास की नई राहें खुलेंगी. मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि शनिवरा का दिन महाकौशल और प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा.

प्रदेश को मिले निवेशक

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स से मुलाकात कर कई सकारात्मक प्रयास किए हैं, ताकि इस समिट से प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिल सके. यह समिट प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में सहायक साबित होगी. इसके साथ राकेश सिंह ने यह भी कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश में निवेशकों को एक अनुकूल माहौल प्रदान किया जाए. ताकि वे यहां अपने उद्योग स्थापित कर सकें. समिट के बाद सरकार का फोकस एमओयू साइन करने वाले निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं और समर्थन प्रदान करने पर रहेगा.

यहां पढ़ें...

अंबानी ग्रुप, गोदरेज कन्ज्यूमर करेंगे मध्य प्रदेश का रुख, ग्लोबल समिट में आ रहा करोड़ों का निवेश

ताइवान, मलेशिया और यूके करेंगे मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट, युवाओं को मिलेंगी बंपर नौकरियां

खुलेगी निवेश और विकास की नई संभावनाएं

यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निवेशकों के सामने किसी भी प्रकार की बाधाएं न आएं और वे अपने उद्योग सफलतापूर्वक स्थापित कर सकें. मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री की पहल और प्रयासों से प्रदेश में निवेश का माहौल काफी सकारात्मक हुआ है और आने वाले समय में इसके और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. इस समिट से महाकौशल क्षेत्र में निवेश और विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी, जिससे प्रदेश की समृद्धि में इजाफा होगा. राकेश सिंह ने अंत में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा और इससे प्रदेश का हर क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

जबलपुर: रीजनल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारीयों का जायजा लेने जबलपुर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चर एंड इंफॉर्मेशन सेंटर में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मुंबई जाकर निवेशकों से मुलाकात की और इस समिट को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं.

उपेक्षित नहीं रहेगा महाकौशल (ETV Bharat)

पोस्ट इन्वेस्टर्स मीट भी होगी आयोजित

मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रदेश में एक पोस्ट-इन्वेस्टर्स मीट भी आयोजित की जाएगी. जिसमें आने वाले सभी उद्योगपतियों से निरंतर चर्चा जारी रहेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एमओयू साइन होने के बाद एक अच्छा माहौल और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. जिसके लिए नियमित मॉनिटरिंग भी होगी. उन्होंने कहा कि इस समिट के बाद महाकौशल क्षेत्र उपेक्षित नहीं रहेगा और यहां भी विकास की नई राहें खुलेंगी. मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि शनिवरा का दिन महाकौशल और प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा.

प्रदेश को मिले निवेशक

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स से मुलाकात कर कई सकारात्मक प्रयास किए हैं, ताकि इस समिट से प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिल सके. यह समिट प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में सहायक साबित होगी. इसके साथ राकेश सिंह ने यह भी कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश में निवेशकों को एक अनुकूल माहौल प्रदान किया जाए. ताकि वे यहां अपने उद्योग स्थापित कर सकें. समिट के बाद सरकार का फोकस एमओयू साइन करने वाले निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं और समर्थन प्रदान करने पर रहेगा.

यहां पढ़ें...

अंबानी ग्रुप, गोदरेज कन्ज्यूमर करेंगे मध्य प्रदेश का रुख, ग्लोबल समिट में आ रहा करोड़ों का निवेश

ताइवान, मलेशिया और यूके करेंगे मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट, युवाओं को मिलेंगी बंपर नौकरियां

खुलेगी निवेश और विकास की नई संभावनाएं

यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निवेशकों के सामने किसी भी प्रकार की बाधाएं न आएं और वे अपने उद्योग सफलतापूर्वक स्थापित कर सकें. मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री की पहल और प्रयासों से प्रदेश में निवेश का माहौल काफी सकारात्मक हुआ है और आने वाले समय में इसके और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. इस समिट से महाकौशल क्षेत्र में निवेश और विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी, जिससे प्रदेश की समृद्धि में इजाफा होगा. राकेश सिंह ने अंत में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा और इससे प्रदेश का हर क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

Last Updated : Jul 19, 2024, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.