पटना: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि साल 2047 तक कोई गरीब नहीं रहेगा. मोदी की गारंटी में जनता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने 25 करोड़ गरीबों की गरीबी मिटा दी है. नदवां रेलवे स्टेशन पर योजनाओं के शिलान्यास के दौरान उन्होंने ये बातें कही.
'2047 तक गरीबी खत्म': नदवां रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में जनता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 2047 तक विकसित भारत बनेगा, जहां कोई गरीब नहीं रहेगा, 25 करोड़ गरीबों की गरीबी मिटा दी गई है. इसके अलावा रेलवे लाइफ लाइन है, इसकी गुणवत्ता बढ़ रही है, वहीं कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत कर दी गई है. वहीं नदवां रेलवे स्टेशन और पोठही रेलवे स्टेशन पर पलामू ट्रेन का ठहराव किया जाएगा.
33 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास: दरअसल सासंद रामकृपाल यादव की पहल पर दानापुर रेल मंडल और रेलवे सरकार के द्वारा छह आरोबी अंडरपास और पुलिया की स्वीकृति दी गई है. जिसका सांसद ने सभी जगहों पर नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. बता दें कि इन योजनाओं पर लगभग 33 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
"पटना गया रेल खंड पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई थी, ऐसे में हमारे पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6 लाइट ओवर, 20 अंडर पास और पुलिया की सहमति दी है. जिसका विधिवत शिलान्यास किया गया है, जल्द ही इस पर काम लगेगा. इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा, तकरीबन 33 करोड़ की राशि खर्च होगी."- रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी
6 आरओबी अंडरपास का शिलान्यास: सांसद ने 6 जगहों कुरथौल, महुली, पोठही, नदवां, भलुआ और गणेश टोला के पास नारियल फोड़कर योजनाओं का शिलान्यास किया. बताया गया कि पटना-गया रेलखंड पर अवैध रेलवे क्रॉसिंग के बंद हो जाने के बाद आवागमन में लगभग 60 गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में अब उन सभी हजारों लोगों का दर्द अब दूर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना-गया रेलखंड के जट डुमरी जंक्शन के पास बना अंडरपास, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन