नई दिल्ली: 31 मार्च को आम आदमी पार्टी और I.N.D.I गठबंधन की रैली होने जा रही है, दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी और समूचा विपक्ष हुंकार भरने को तैयार है. माना जा रहा है कि इस महारैली में बड़ी संख्या में हुजूम उमड़ सकता है, लेकिन बीजेपी का दावा है कि इस रैली का कोई असर नहीं होगा. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने तीखी प्रतिक्रिया के साथ ये दावा किया है कि 5000 से ज्यादा लोग इस रैली में नहीं पहुंचेंगे.
बिधूड़ी कह रहे हैं कि उनकी सरकार पंजाब में है तो वहां से लोगों को लाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 62 विधायक हैं उसके बावजूद भी दिल्ली के 5000 लोग भी रामलीला मैदान में नहीं पहुंच पायेंगे. पंजाब में सरकार होने की वजह से वहां मंत्रालय है, सरकार है, तो वहां से लोगों को भरकर ला सकते हैं. इनका उस दिन का क्लिप देखिए जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे उस समय रामलीला मैदान में कितना जोश था. अभी यह प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव करने गए थे तो 1000 आदमी नहीं थे.
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली का आदमी ठगा हुआ महसूस कर रहा है और इनको गालियां दे रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता का परिचय देना चाहिए जो आदमी ये कहता था कि जिस किसी आदमी पर शक भी हो तो उसकी जांच होनी चाहिए, आरोप लग जाए तो उसको संवैधानिक पद पर नहीं रहना चाहिए. कौन बोलता था यह अरविंद केजरीवाल बोलते थे, लोकतंत्र में साक्ष्य पर अदालत पर भरोसा करना पड़ेगा.
उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल कहे वही सही नहीं होता, लोकतंत्र में मर्यादित रूप से मुख्यमंत्री को नैतिकता का पालन करना चाहिए उनको इस्तीफा देना चाहिए और दिल्ली के ढाई करोड़ जनता के बीच से जीते हुए 62 विधायक हैं उनमें से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता किसी पर केजरीवाल को भरोसा नहीं है इससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल के मन में चोर है.अब इसी से साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता या देश की जनता के लिए नहीं आए, आप मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में आए आप सत्ता भोग करने के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ें- INDIA की महारैली में शामिल होंगे राहुल गांधी, शरद पवार सहित विपक्ष के सभी नेता, दिल्ली पुलिस ने दी इजाजत
बता दें कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दिल्ली की सियासत गर्म है और इंडिया गठबंधन की मजबूती दिखाने के लिए रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें- दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को मिली नई जिम्मेदारी, यूपी के सह प्रभारी बनाये गये