भोपाल. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के 5 संभागों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का दौर जारी है. तीन मॉनसूनी सिस्टम एक्टिव होने से सोमवार के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 जुलाई के बाद फिर एक ब्रेक होगा और कुछ दिन बाद एक ताकतवर मॉनसून सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे सभी जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है.
रविवार को कहां-कहां हुई बारिश
मध्यप्रदेश में रविवार को ज्यादातर जिलों का मौसम सुहाना रहा. कई जिलों रुक रुककर तो कई जिलों में भारी बारिश हुई. भोपाल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, देवास, खंडवा, सीहोर, रायसेन, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में हल्की व तेज बारिश दर्ज की गई.
अचानक कैसे बदला मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून द्रोणिका वर्तमान में राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश व बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. वहीं पाकिस्तान के ऊपर बना वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और गुजरात के ऊपरी भाग में मौजूद साइक्लोनिक सर्कुलेशन भारी बारिश करा रहा है.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग भोपाल ने सोमवार 15 जुलाई को मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बनने जा रही चक्रवात की वजह से आने वाले दिनों में फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा व बुरहानपुर में तेज बारिश की संभावना है.
एमपी में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा
रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. प्रशासन ने लोगों को नर्मदा तटों व निचले इलाकों से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई निचले इलाकों में लोगों के मुनादी कर सतर्क किया जा रहा है. आने वाले दिनों में प्रदेश की कई नदियां उफान पर आ सकती हैं.