भोपाल: कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति में पहले दिन लगभग सारे बड़े नेता नदारद थे, तो बैठक के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की कुर्सी चर्चा का विषय रही. असल में खाली पड़ी उमंग सिंघार यानि नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी की चर्चा रही. बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा कि 'जीतू के लिए पार्टी और सिंघार के लिए कुर्सी तेल लेने गई.' उधर कांग्रेस की ओर से पलटवार में पूछा गया तो कहा कि मोहन कैबिनेट की बैठक में कैलाश विजयवर्गीय की खाली पड़ी कुर्सी की चिंता करें भाजपाई.
सिंघार की कुर्सी का मामला क्या है
असल में शुक्रवार को कांग्रेस में प्रदेश कार्यसमिति का दूसरा दिन था. इस बैठक में सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी के नए सदस्यों की भी मौजूदगी रही. गुरुवार के मुकाबले कुछ बेहतर स्थिति थी, लेकिन उमंग सिंघार इस बैठक में नहीं पहुंचे. उनके पद नाम की पर्ची लगी कुर्सी आखिरी तक खाली रही और जब ये मीडिया की निगाह में आई तो इस कुर्सी को जगह से हटा दिया गया. बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने तो यहां तक चुटकी ली कि बीच बैठक में से उमंग सिंघार की कुर्सी हटाई गई और उस पर उनके पदनाम की पर्ची भी फाड़ दी गई.
ख़बर अंदरखाने से -
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 22, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा दिन...
बवाल जारी....विद्रोह जारी...
आज भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी रहे नदारद...
पटवारी के निर्देश पर मंच पर लगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हटा दी गई....कुर्सी पर लगी उनके नाम की स्लीप फाड़ दी गई...
आज भी नेता… pic.twitter.com/NEPiO2PPIX
चर्चा इस बात की भी रही कि दो दिन की कार्यसमिति में आखिर उमंग सिंघार एक भी दिन बैठक में क्यों नहीं पहुंचे. बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने उमंग सिंघार की खाड़ी पड़ी कुर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि पटवारी के निर्देश पर मंच पर लगी उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई. उसकी पर्ची फाड़ दी गई. उन्होंने लिखा कि जीतू पटवारी के लिए पार्टी और उमंग सिंघार के लिए कुर्सी तेल लेने गई.'
ख़बर अंदरखाने से -
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 21, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की आज पहले दिन की बैठक -
- पोलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी की बैठक में 25 में से 16 नेता ग़ायब...
मात्र 9 नेता ही पहुँचे....
ग़ायब रहने वालों में कमलनाथ जी , दिग्विजय सिंह , उमंग सिंघार, अजय सिंह , अरुण यादव , नकुल नाथ , कमलेश्वर…
- अडाणी का मुद्दा जनता के बीच उठाएगी कांग्रेस, जीतू पटवारी का सरकार से सवाल
- विजयपुर या बुधनी, कांग्रेस को ये सीट देगी बंपर खुशी? नतीजों से पहले जीत का समीकरण
कांग्रेस का पलटवार, बीजेपी कैलाश जी की कुर्सी देखें
बीजेपी के इस आरोप के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि 'कार्यसमिति की बैठक में उमंग सिंगार स्वास्थ्यगत कारणों से नहीं पहुंच पाए. उन्होंने इसका संदेश पार्टी को पहुंचा दिया था. जब ये संदेश प्रदेश के पदाधिकारियों तक पहुंच गया. उसके बाद ही उनकी कुर्सी और नाम की पट्टी हटाई गई. इसमें मुद्दा बनाने की क्या बात है. कांग्रेस तो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. बीजेपी सरकार में तो कैबिनेट बैठक का वरिष्ठ मंत्री अघोषित विरोध कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट से क्यों नदारद हैं. जवाब है इस बात का. यहां तो मामला सीधे जनता के सरोकारों का है. तब एक सीनियर मंत्री की कैबिनेट की बैठक से गैरमौजूदगी बड़ा मुद्दा है. क्या इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौर करेंगे.