छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने एक बयान देकर फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा है कि अगर जनता उन्हें विदा करना चाहती है तो वे विदा होने के लिए तैयार हैं. वे अब जनता पर खुद को थोपना नहीं चाहते हैं. कमलनाथ ने कहा कि "मैं विदा होने के लिए तैयार हूं जबरदस्ती आप पर नहीं बनूंगा बोझ."
"मैं जनता पर खुद को थोपना नहीं चाहता"
पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ लगातार छिंदवाड़ा जिले में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. भले ही लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कमलनाथ अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने चांद में एक सभा के दौरान कहा कि "कुछ लोग मुझे विदा करने की बात कर रहे हैं अगर आप चाहते हैं कि मैं राजनीति से विदाई लूं, तो मैं तैयार हूं मैं जानता पर खुद को थोपना नहीं चाहता."
चार दशक से आपने मेरा साथ दिया, नकुलनाथ को वोट देकर...
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं बीजेपी के लोग फिर से आएंगे, आपको बहलायेंगे लेकिन आपने पिछले 4 दशकों से मेरा साथ दिया है. मैं आपकी सेवा करूं यह मेरा फर्ज बनता है अगर मैं छिंदवाड़ा में कोई विकास कर रहा हूं तो किसी पर अहसान नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैं अपना फर्ज निभा रहा हूं. कमलनाथ ने कहा कि आप एक बार फिर नकुलनाथ को वोट देकर मुझे सेवा का अवसर दीजिए.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ तो कांग्रेस में ठहर गए, क्या नकुलनाथ खिलाएंगे कमल ? "मैं बीजेपी में जा रहा हूं ये कभी नहीं कहा, मीडिया करे खंडन", छिंदवाड़ा में बोले कमलनाथ |
नकुलनाथ के नाम पर मांग रहे वोट और खुद के रिटायरमेंट का इशारा
पिछले कई दिनों से पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें राजनीतिक गलियारों पर चल रही हैं. कमलनाथ चुनावी सभा में भी खुद के संबंध और सांसद नकुलनाथ को जिताने की बात कर रहे हैं, लेकिन वे कांग्रेस का कहीं नाम नहीं ले रहे हैं. अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट की चर्चा भी शुरू कर दी है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के पहले तक कमलनाथ राजनीति से रिटायरमेंट ले सकते हैं और अपने बेटे सांसद नकुलनाथ को बीजेपी में शामिल करवा सकते हैं.