ETV Bharat / state

'जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों को हो फांसी, आजतक बिहार में क्यों नहीं बना कानून'- पप्पू यादव - PAPPU YADAV

सांसद पप्पू यादव ने जहरीली शराब कांड को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया और शराब नीति की पॉलिसी पर सवाल उठाए.

Pappu Yadav
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2024, 5:40 PM IST

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए सरकार की नीति को जिम्मेदार ठहराया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है कि हर वर्ष जहरीली शराब से मौत हो रही है, लेकिन इस मौत के लिए कितने लोगों को अब तक सजा मिली है? ईटीवी भारत के सवाल और उसपर पप्पू यादव के जवाब, विस्तार से जानें

सवाल: बिहार में 8 वर्षों से पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन बिहार में हर वर्ष कहीं ना कहीं जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आता है. आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

पप्पू यादव: बिहार में जहरीली शराब को रोकने की औकात किसी की नहीं है. पहले भी जब अंग्रेजी शराब की बिक्री होती थी, उस समय भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होती थी. तमिलनाडु और केरल में जहरीली शराब बेचने और बिकवाने वाले को मौत की सजा का प्रावधान है. जिस इलाके में जहरीली शराब बिकती है, वहां के थानेदार की नौकरी चली जाती है. जिले के डीएसपी और SP पर इंक्वारी बैठती है. जब तक दोष मुक्त नहीं हो जाते तब तक उनकी पोस्टिंग नहीं हो पाती है. जब वहां कानून बन सकती है तो फिर बिहार में कानून क्यों नहीं बन रही है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष से पप्पू यादव ने सवाल पूछा कि बिहार में जहरीली शराब आखिर आती कहां से है, कौन बनवाता है और कौन बेच रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी कितने एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई हुई. बिहार में शराबबंदी मात्र मजाक बनकर रह गई है. कोई कहता है कि शराब पियोगे तो मरोगे, लेकिन बिहार में कौन ऐसा अधिकारी है जो शराब नहीं पी रहा है. अब तो बिहार में ड्रग्स का भी प्रचलन बढ़ गया है.

सवाल: क्या शराब नीति की पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है?

पप्पू यादव: अब बिहार में शराब नीति को लेकर पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है. सरकारी स्तर पर अंग्रेजी शराब की बिक्री हो और 70% उस पर टैक्स लगा दिया जाए. ताकि गरीब लोगों की पहुंच से यह दूर रहे. 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब नहीं मिले. जहरीली शराब के लिए और कड़े कानून बनाने की जरूरत है, ताकि गरीबों की जान बच सके.

सवाल: बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासत हो रही है?

पप्पू यादव: बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है तो विपक्ष के नेता राजनीति कर रहे हैं. जब वह सत्ता पक्ष में थे तब गोपालगंज और छपरा में जहरीली शराब से मौत हुई थी. उस समय वह क्यों नहीं बोले. जब भी बिहार में आपदा आती है तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग गायब हो जाते हैं. बिहार में कौन नहीं शराब पी रहा, कितने अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई हुई है, कितने लोगों को सजा हुई है.

सवाल: शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात प्रशांत किशोर ने की थी.

पप्पू यादव: यह सिर्फ ढकोसला ही है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी की नियत खराब नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने लोगों को शराब सेवन नहीं करने के लिए शपथ भी दिलवाया था, लेकिन कौन ऐसे नेता है जो शराब नहीं पी रहे हैं. सब मंत्री शराब पीते हैं.

सवाल: सीमांचल की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. गिरिराज सिंह सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले हैं?

पप्पू यादव: देश में सनातन की नींव इतनी मजबूत है कि इसे कोई हिला नहीं सकता. यदि गिरिराज सिंह सीमांचल में नफरत फैलाएंगे तो उन्हें पप्पू यादव के लाश से गुजरना होगा.

सवाल: गिरिराज सिंह कहते हैं कि सीमांचल में हिंदुओं की संख्या घट रही है?

पप्पू यादव: देश में 120 करोड़ हिंदुओं की आबादी है जबकि मुसलमान की आबादी मात्र 18 करोड़ है. जब हिंदुओं की आबादी 150 करोड़ हो जाएगी तब मुस्लिम की आबादी 20 करोड़ होगी. गिरिराज सिंह को इस बात का ज्ञान नहीं है. आखिर क्यों नहीं पाकिस्तान में हिंदू घट रहा है तो पाकिस्तान को आप बर्बाद कर रहे हैं. यह लोग दाऊद इब्राहिम से डरने वाले लोग हैं.

सवाल: बीजेपी का आरोप है कि आप भी वोटों के ध्रुवीकरण के लिए सीमांचल में यात्रा शुरू करने वाले हैं?

पप्पू यादव: मैं कभी वोटों के ध्रुवीकरण के लिए राजनीति नहीं कर रहे हैं. मैं वक्फ की जमीन की बात उठा रहा हूं. पप्पू यादव बिहार में जो जमीन का सर्वे हो रहा है उसके भी खिलाफ है और स्मार्ट मीटर के भी खिलाफ है.मैं ऐलान कर रहा हूं कि अपने इलाके में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे. हम बक्फ बोर्ड की जमीन की बात कर रहे थे. कानून इसको लेकर क्या कह रहा है. इसमें ध्रुवीकरण की बात कहां से आ गई.

सवाल: बीजेपी आप पर आरोप लगा रही है कि आप कांग्रेस के लिए यह सब कर रहे हैं?

पप्पू यादव: हम ना तो कांग्रेस के लिए कुछ कर रहे हैं और न बीजेपी के लिए फील्डिंग कर रहे हैं. हमारे बाप दादा का इसमें कुछ नहीं जा रहा है. हमको कुछ भी लेना-देना नहीं है ना बीजेपी से ना कांग्रेस से. पप्पू यादव लोगों को न्याय दिलाने के साथ खड़ा है. न्याय दिलाने के लिए यदि हिम्मत है तो बीजेपी के लोग भी सामने आए. किसी को कोई नहीं रोक रहा है.

ये भी पढ़ें

सिवान में जहरीली शराब की अभी भी हो रही बिक्री! एक की मौत, एक गंभीर

'जिस दिन सत्ता में आ गया, उस दिन..' बिहार में शराबबंदी पर गरम पप्पू यादव

जहरीली शराब कांड का मेन लाइनर गिरफ्तार, शराब सप्लाई करता था रजनीकांत

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए सरकार की नीति को जिम्मेदार ठहराया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है कि हर वर्ष जहरीली शराब से मौत हो रही है, लेकिन इस मौत के लिए कितने लोगों को अब तक सजा मिली है? ईटीवी भारत के सवाल और उसपर पप्पू यादव के जवाब, विस्तार से जानें

सवाल: बिहार में 8 वर्षों से पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन बिहार में हर वर्ष कहीं ना कहीं जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आता है. आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

पप्पू यादव: बिहार में जहरीली शराब को रोकने की औकात किसी की नहीं है. पहले भी जब अंग्रेजी शराब की बिक्री होती थी, उस समय भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होती थी. तमिलनाडु और केरल में जहरीली शराब बेचने और बिकवाने वाले को मौत की सजा का प्रावधान है. जिस इलाके में जहरीली शराब बिकती है, वहां के थानेदार की नौकरी चली जाती है. जिले के डीएसपी और SP पर इंक्वारी बैठती है. जब तक दोष मुक्त नहीं हो जाते तब तक उनकी पोस्टिंग नहीं हो पाती है. जब वहां कानून बन सकती है तो फिर बिहार में कानून क्यों नहीं बन रही है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष से पप्पू यादव ने सवाल पूछा कि बिहार में जहरीली शराब आखिर आती कहां से है, कौन बनवाता है और कौन बेच रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी कितने एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई हुई. बिहार में शराबबंदी मात्र मजाक बनकर रह गई है. कोई कहता है कि शराब पियोगे तो मरोगे, लेकिन बिहार में कौन ऐसा अधिकारी है जो शराब नहीं पी रहा है. अब तो बिहार में ड्रग्स का भी प्रचलन बढ़ गया है.

सवाल: क्या शराब नीति की पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है?

पप्पू यादव: अब बिहार में शराब नीति को लेकर पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है. सरकारी स्तर पर अंग्रेजी शराब की बिक्री हो और 70% उस पर टैक्स लगा दिया जाए. ताकि गरीब लोगों की पहुंच से यह दूर रहे. 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब नहीं मिले. जहरीली शराब के लिए और कड़े कानून बनाने की जरूरत है, ताकि गरीबों की जान बच सके.

सवाल: बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासत हो रही है?

पप्पू यादव: बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है तो विपक्ष के नेता राजनीति कर रहे हैं. जब वह सत्ता पक्ष में थे तब गोपालगंज और छपरा में जहरीली शराब से मौत हुई थी. उस समय वह क्यों नहीं बोले. जब भी बिहार में आपदा आती है तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग गायब हो जाते हैं. बिहार में कौन नहीं शराब पी रहा, कितने अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई हुई है, कितने लोगों को सजा हुई है.

सवाल: शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात प्रशांत किशोर ने की थी.

पप्पू यादव: यह सिर्फ ढकोसला ही है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी की नियत खराब नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने लोगों को शराब सेवन नहीं करने के लिए शपथ भी दिलवाया था, लेकिन कौन ऐसे नेता है जो शराब नहीं पी रहे हैं. सब मंत्री शराब पीते हैं.

सवाल: सीमांचल की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. गिरिराज सिंह सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले हैं?

पप्पू यादव: देश में सनातन की नींव इतनी मजबूत है कि इसे कोई हिला नहीं सकता. यदि गिरिराज सिंह सीमांचल में नफरत फैलाएंगे तो उन्हें पप्पू यादव के लाश से गुजरना होगा.

सवाल: गिरिराज सिंह कहते हैं कि सीमांचल में हिंदुओं की संख्या घट रही है?

पप्पू यादव: देश में 120 करोड़ हिंदुओं की आबादी है जबकि मुसलमान की आबादी मात्र 18 करोड़ है. जब हिंदुओं की आबादी 150 करोड़ हो जाएगी तब मुस्लिम की आबादी 20 करोड़ होगी. गिरिराज सिंह को इस बात का ज्ञान नहीं है. आखिर क्यों नहीं पाकिस्तान में हिंदू घट रहा है तो पाकिस्तान को आप बर्बाद कर रहे हैं. यह लोग दाऊद इब्राहिम से डरने वाले लोग हैं.

सवाल: बीजेपी का आरोप है कि आप भी वोटों के ध्रुवीकरण के लिए सीमांचल में यात्रा शुरू करने वाले हैं?

पप्पू यादव: मैं कभी वोटों के ध्रुवीकरण के लिए राजनीति नहीं कर रहे हैं. मैं वक्फ की जमीन की बात उठा रहा हूं. पप्पू यादव बिहार में जो जमीन का सर्वे हो रहा है उसके भी खिलाफ है और स्मार्ट मीटर के भी खिलाफ है.मैं ऐलान कर रहा हूं कि अपने इलाके में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे. हम बक्फ बोर्ड की जमीन की बात कर रहे थे. कानून इसको लेकर क्या कह रहा है. इसमें ध्रुवीकरण की बात कहां से आ गई.

सवाल: बीजेपी आप पर आरोप लगा रही है कि आप कांग्रेस के लिए यह सब कर रहे हैं?

पप्पू यादव: हम ना तो कांग्रेस के लिए कुछ कर रहे हैं और न बीजेपी के लिए फील्डिंग कर रहे हैं. हमारे बाप दादा का इसमें कुछ नहीं जा रहा है. हमको कुछ भी लेना-देना नहीं है ना बीजेपी से ना कांग्रेस से. पप्पू यादव लोगों को न्याय दिलाने के साथ खड़ा है. न्याय दिलाने के लिए यदि हिम्मत है तो बीजेपी के लोग भी सामने आए. किसी को कोई नहीं रोक रहा है.

ये भी पढ़ें

सिवान में जहरीली शराब की अभी भी हो रही बिक्री! एक की मौत, एक गंभीर

'जिस दिन सत्ता में आ गया, उस दिन..' बिहार में शराबबंदी पर गरम पप्पू यादव

जहरीली शराब कांड का मेन लाइनर गिरफ्तार, शराब सप्लाई करता था रजनीकांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.