दुमकाः गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद बनने के लिए भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे मंच, माइक, बैनर, पोस्टर और झंडे का इस्तेमाल नहीं कर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे मैं लोगों से ज्यादा जुड़ पा रहा हूं. उन्होंने दावा किया कि एक बड़े अंतर से भाजपा की यहां जीत होने जा रही है. जबकि कांग्रेस की जमानत नहीं बचेगी.
जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के लोगों से की मुलाकात
गोड्डा सीट से भाजपा प्रत्याशी लगातार चौथी बार लोकसभा में पहुंचने के लिए जनसंपर्क स्थापित कर रहे हैं. इस बार वे इलेक्शन कैंपेनिंग के दौरान कहीं भी मंच - माइक - बैनर - पोस्टर - झंडे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की.
उन्होंने पितका, बरमासा, कालाडुमरिया, रायकिनारी, आमड़ाकुंडा, कुशमाहा - चिकनिया, बनवारा, राजासिमरिया , खरबिला भालकी, हथनामा, बरमसिया और सहारा गांव पहुंचकर वहां के लोगों से रूबरू हुए. कभी गांव के खेत में तो कभी गांव के चौपाल पर लोगों से बातचीत कर उनकी बातें सुनी, उनकी समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से यह जाना कि वे अपने सांसद के साथ मोदी सरकार से क्या चाहते हैं. खास बात यह रही की सभी उम्र के लोग, महिला और पुरुष उनसे मिलने, उनसे संवाद स्थापित करते नजर आए.
बड़े अंतर से जीत पक्की, कांग्रेस की होगी जमानत जब्त
निशिकांत दुबे ने कहा कि इस बार मैं मंच, माइक की जगह जनता के बीच बैठकर उनसे बातें कर रहा हूं. उनकी भावनाओं - समस्याओं से अवगत हो रहा हूं ताकि आने वाले दिनों में मैं ज्यादा बेहतर काम कर सकूं. उन्होंने दावे के साथ कहा कि झारखंड के जो सभी 14 लोकसभा सीट है, उसमें गोड्डा लोकसभा सीट पर जो भाजपा की जीत होगी वह सबसे ज्यादा मतों से होगी.
निशिकांत दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र में मेरे द्वारा किए गए विकास कार्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी मेरा चुनावी मुद्दा है. मैंने पीएम मोदी के विकास कार्यों को अपने लोकसभा क्षेत्र में उतारने का काम किया है और जनता इससे काफी प्रभावित है. वे इस बात का भरोसा दे रहे हैं कि आएगी तो भाजपा ही. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल देखकर मुझे यह महसूस हो रहा है कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः