ETV Bharat / state

सांसद निहालचंद ने रेलमंत्री से की मुलाकात, नई रेल लाइन की रखी मांग - demand for new railway line

सांसद निहालचंद ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने नई रेलवे लाइन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

Railway Minister Ashwini Vaishnav,  MP Nihalchand
सांसद ने रेलमंत्री से की मुलाकात.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2024, 9:41 PM IST

श्रीगंगानगर. सांसद निहाल चन्द ने शुक्रवार को नई दिल्ली में संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेलवे समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. साथ ही नई रेलवे लाइन के निर्माण, ट्रेनों के ठहराव, आरयूबी के निर्माण समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

बैठक में सांसद निहालचन्द ने मुख्य रूप से गजसिंहपुर, पदमपुर, रिडमलसर, बींझबायल, गोलूवाला से हनुमानगढ़ होते हुए नई रेलवे लाइन की मंजूरी का अग्रह रेलमंत्री से किया. उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. यहां पर किन्नू, गाजर नरमा, कपास समेत अन्य फसलों की बड़े पैमाने पर पैदावार होती है.

पढ़ेंः अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ सांगानेर स्टेशन, रेल मंत्री बोले- राजस्थान में 84 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण इन फसलों को सड़क मार्ग से अन्य क्षेत्रों में ले जाया जाता है. इसमें अत्यधिक समय और धन लगता है. उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि श्रीगंगानगर में एशिया की सबसे बड़ी गाजर मंडी है. रेल से परिवहन सुविधा मिले तो रोजगार के क्रांतिकारी अवसर प्राप्त हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से माल ढुलाई हमेशा सस्ता और सुगम विकल्प रहता है. ऐसे में उक्त रेल मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है. सांसद निहाल चंद ने विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, सुगम आवागमन के लिए विभिन्न स्थानों पर आरयूबी के निर्माण को लेकर भी आग्रह किया.

श्रीगंगानगर. सांसद निहाल चन्द ने शुक्रवार को नई दिल्ली में संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेलवे समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. साथ ही नई रेलवे लाइन के निर्माण, ट्रेनों के ठहराव, आरयूबी के निर्माण समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

बैठक में सांसद निहालचन्द ने मुख्य रूप से गजसिंहपुर, पदमपुर, रिडमलसर, बींझबायल, गोलूवाला से हनुमानगढ़ होते हुए नई रेलवे लाइन की मंजूरी का अग्रह रेलमंत्री से किया. उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. यहां पर किन्नू, गाजर नरमा, कपास समेत अन्य फसलों की बड़े पैमाने पर पैदावार होती है.

पढ़ेंः अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ सांगानेर स्टेशन, रेल मंत्री बोले- राजस्थान में 84 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण इन फसलों को सड़क मार्ग से अन्य क्षेत्रों में ले जाया जाता है. इसमें अत्यधिक समय और धन लगता है. उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि श्रीगंगानगर में एशिया की सबसे बड़ी गाजर मंडी है. रेल से परिवहन सुविधा मिले तो रोजगार के क्रांतिकारी अवसर प्राप्त हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से माल ढुलाई हमेशा सस्ता और सुगम विकल्प रहता है. ऐसे में उक्त रेल मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है. सांसद निहाल चंद ने विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, सुगम आवागमन के लिए विभिन्न स्थानों पर आरयूबी के निर्माण को लेकर भी आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.