ETV Bharat / state

मोहन यादव को क्यूं भाए अनुराग, मुख्य सचिव बने IAS के पास है कौन सी जादू की छड़ी - MP NEW Chief Secretary Anurag Jain - MP NEW CHIEF SECRETARY ANURAG JAIN

मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव के लिए अनुराग जैन को नियुक्त किया गया है. अनुराग जैन बहुत काबिल और होनहार अफसर माने जाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के पसंदीदा भी हैं. वह प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं. लोकसेवा गारंटी कानून सहित कई योजनाओं को निभाने में इनका अहम योगदान रहा है.

anurag jain achievements
अनुराग जैन की उपलब्धियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 9:09 PM IST

भोपाल: आखिर वो कौन सी वजह थी कि जिसमें मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव की दौड़ में फिनिशिंग लाइन तक अनुराग जैन ही पहुचे. 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अनुराग जैन की ऐसी क्या खूबिया थीं कि वे सीएम डॉ. मोहन यादव की राइट च्वाइस बन गए. फेहरिस्त लंबी है लेकिन वरिष्ठ आईएएस अनुराग जैन का नाम देश के उन अफसरों में शुमार हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल मे जो योजनाएं शुरु की, वे मिसाल बन गईं. एमपी में लोकसेवा गारंटी कानून से लेकर मोदी सरकार में आई जनधन योजना तक इन योजनाओं का सेहरा अनुराग जैन के सिर पर ही बंधा है.

मोहन के लिए कैसे राइट च्वाइस बनें अनुराग
नौ महीने पहले जो नाम मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव के लिए सुर्खियों में रहा, नौ महीने बाद भी उस नाम पर मुहर लगी. आखिर क्या वजह रही कि अनुराग जैन अपने समकालीन अफसरों से आगे निकल गए. ये उनकी कार्यकुशलता के साथ जिस भूमिका में रहे उसे सौ फीसदी देने का जज्बा है. अनुराग जैन जहां जिस भूमिका में रहे वहां एक मील का पत्थर लगाकर गए हैं. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं, ''वे भोपाल कलेक्टर भी रहे हैं और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पहले मुख्यमंत्री काल में उनके ओएसडी भी रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि वे एमपी के पहले प्रैक्टिकल चीफ सेक्रेटरी साबित होंगे. क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा काम खुद करते हैं.''

MP NEW Chief Secretary Anurag Jain
अनुराग जैन बने मुख्य सचिव (ETV Bharat)

Also Read:

एक योजना ने IAS अनुराग जैन को बनाया था पीएम मोदी का फेवरेट, मध्य प्रदेश के बने मुख्य सचिव

मोहन यादव का मुख्य सचिव बनने की रेस में एक धुरंधर IAS इन तो ढेरों आउट, वीरा राणा की विरासत पर अंतिम फैसला जल्द

मध्य प्रदेश के नए DGP की दौड़ शुरू, राजेश राजौरा CS रेस में निकले आगे, कलेक्टरों को बदलने की तैयारी

अनुराग जैन के उपलब्धियां, जो उन्हें कतार से अलग खड़ा करती हैं
मध्यप्रदेश में लोकसेवा गारंटी कानून अनुराग जैन की ही देन है.
बाद में जिसे 15 राज्यों ने भी इसी रुप में लागू किया
दुनिया भर में जिसे सराहा गया मोदी सरकार की जन धन योजना का श्रेय भी उन्हीं के खाते में है.
एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के पीएम अवार्ड से नवाजे गए.
पीएम मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती रही है गिनती.
निविदाओं के लिए ई टेडरिंग की शुरुआत की.
2020 से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे अनुराग जैन.

प्रशासनिक यात्रा में ये रहे अहम पड़ाव
अनुराग जैन की प्रशासनिक यात्रा की शुरुआत असिस्टेंट कलेक्टर बतौर सागर से हुई .
मंडला में पहली बार कलेक्टर के तौर पर नियुक्ति हुए.
इसके बाद बारी बारी से पहले मंदसौर फिर राजधानी भोपाल की कलेक्टरी संभाली.
2005 में शिवराज सिंह चौहान के पहले कार्यकाल में सचिव बने.

भोपाल: आखिर वो कौन सी वजह थी कि जिसमें मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव की दौड़ में फिनिशिंग लाइन तक अनुराग जैन ही पहुचे. 1989 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अनुराग जैन की ऐसी क्या खूबिया थीं कि वे सीएम डॉ. मोहन यादव की राइट च्वाइस बन गए. फेहरिस्त लंबी है लेकिन वरिष्ठ आईएएस अनुराग जैन का नाम देश के उन अफसरों में शुमार हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल मे जो योजनाएं शुरु की, वे मिसाल बन गईं. एमपी में लोकसेवा गारंटी कानून से लेकर मोदी सरकार में आई जनधन योजना तक इन योजनाओं का सेहरा अनुराग जैन के सिर पर ही बंधा है.

मोहन के लिए कैसे राइट च्वाइस बनें अनुराग
नौ महीने पहले जो नाम मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव के लिए सुर्खियों में रहा, नौ महीने बाद भी उस नाम पर मुहर लगी. आखिर क्या वजह रही कि अनुराग जैन अपने समकालीन अफसरों से आगे निकल गए. ये उनकी कार्यकुशलता के साथ जिस भूमिका में रहे उसे सौ फीसदी देने का जज्बा है. अनुराग जैन जहां जिस भूमिका में रहे वहां एक मील का पत्थर लगाकर गए हैं. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं, ''वे भोपाल कलेक्टर भी रहे हैं और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पहले मुख्यमंत्री काल में उनके ओएसडी भी रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि वे एमपी के पहले प्रैक्टिकल चीफ सेक्रेटरी साबित होंगे. क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा काम खुद करते हैं.''

MP NEW Chief Secretary Anurag Jain
अनुराग जैन बने मुख्य सचिव (ETV Bharat)

Also Read:

एक योजना ने IAS अनुराग जैन को बनाया था पीएम मोदी का फेवरेट, मध्य प्रदेश के बने मुख्य सचिव

मोहन यादव का मुख्य सचिव बनने की रेस में एक धुरंधर IAS इन तो ढेरों आउट, वीरा राणा की विरासत पर अंतिम फैसला जल्द

मध्य प्रदेश के नए DGP की दौड़ शुरू, राजेश राजौरा CS रेस में निकले आगे, कलेक्टरों को बदलने की तैयारी

अनुराग जैन के उपलब्धियां, जो उन्हें कतार से अलग खड़ा करती हैं
मध्यप्रदेश में लोकसेवा गारंटी कानून अनुराग जैन की ही देन है.
बाद में जिसे 15 राज्यों ने भी इसी रुप में लागू किया
दुनिया भर में जिसे सराहा गया मोदी सरकार की जन धन योजना का श्रेय भी उन्हीं के खाते में है.
एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के पीएम अवार्ड से नवाजे गए.
पीएम मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती रही है गिनती.
निविदाओं के लिए ई टेडरिंग की शुरुआत की.
2020 से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे अनुराग जैन.

प्रशासनिक यात्रा में ये रहे अहम पड़ाव
अनुराग जैन की प्रशासनिक यात्रा की शुरुआत असिस्टेंट कलेक्टर बतौर सागर से हुई .
मंडला में पहली बार कलेक्टर के तौर पर नियुक्ति हुए.
इसके बाद बारी बारी से पहले मंदसौर फिर राजधानी भोपाल की कलेक्टरी संभाली.
2005 में शिवराज सिंह चौहान के पहले कार्यकाल में सचिव बने.

Last Updated : Sep 30, 2024, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.