ETV Bharat / state

चुनाव से पहले एक्शन में आए सांसद नकुलनाथ, विकास कार्यों का लिया ब्यौरा और दिए ये निर्देश - Chhindwara development

Nakulnath's meeting on development works : सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष नकुल नाथ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई.

Nakulnaths meeting on development works chhindwara
चुनाव से पहले एक्शन में आए सांसद नकुलनाथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:48 AM IST

छिंदवाड़ा. सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (Disha) के अध्यक्ष नकुलनाथ (Nakulnath) ने बैठक में जिले की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने अत्यधिक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने हेलमेट चैकिंग की कार्रवाई नियमित रूप से कराने और जिले में लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरुक करने पर जोर डाला.

विकास कार्यों को लेकर दिए ये निर्देश

उन्होंने छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयावधि में करने, चंदनगांव में निर्मित सड़क की गुणवत्ता की जांच करने, शहरी क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों और जिले के मजरे/टोलों में विद्युत व्यवस्था के लिए आवश्यक पत्राचार करने, इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन टेबल टेनिस स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, जिला चिकित्सालय में स्वच्छता व सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने और राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय को सुविधाजनक स्थिति में संचालित करने के निर्देश भी दिए.

Read more -


अधिकारियों ने दी विकास कार्यों की जानकारी

बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह (Collector Sheelendra singh) ने कहा कि चंदनगांव में निर्मित सड़क की गुणवत्ता की जांच कर इस सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए जाएंगे. बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से एमआरआई मशीन को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. वहीं नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से आगामी 30 जून 2024 तक करा दिया जाएगा । बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य, उप संचालक उद्यानिकी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व पेंच व्यपवर्तन परियोजना, राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव और खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई.

छिंदवाड़ा. सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (Disha) के अध्यक्ष नकुलनाथ (Nakulnath) ने बैठक में जिले की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने अत्यधिक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने हेलमेट चैकिंग की कार्रवाई नियमित रूप से कराने और जिले में लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरुक करने पर जोर डाला.

विकास कार्यों को लेकर दिए ये निर्देश

उन्होंने छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयावधि में करने, चंदनगांव में निर्मित सड़क की गुणवत्ता की जांच करने, शहरी क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों और जिले के मजरे/टोलों में विद्युत व्यवस्था के लिए आवश्यक पत्राचार करने, इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन टेबल टेनिस स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, जिला चिकित्सालय में स्वच्छता व सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने और राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय को सुविधाजनक स्थिति में संचालित करने के निर्देश भी दिए.

Read more -


अधिकारियों ने दी विकास कार्यों की जानकारी

बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह (Collector Sheelendra singh) ने कहा कि चंदनगांव में निर्मित सड़क की गुणवत्ता की जांच कर इस सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए जाएंगे. बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से एमआरआई मशीन को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. वहीं नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से आगामी 30 जून 2024 तक करा दिया जाएगा । बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य, उप संचालक उद्यानिकी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व पेंच व्यपवर्तन परियोजना, राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव और खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.