बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र से हत्याकांड की खबर सामने आई है. यहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की पहले तो जमकर पिटाई की, बाद में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें डेढ़ साल पहले महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी.
प्रेमी ने प्रेमिका पर किया वार
भैंसदेही पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति सुखमन धुर्वे को छोड़कर प्रेमी पवन इवने के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रही थी. महिला और प्रेमी के बीच शनिवार की रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि प्रेमी पवन इवने ने प्रेमिका के सिर पर किसी वस्तु से वार कर दिया. महिला को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. यहां से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया.
रविवार को प्रेमिका की हुई मौत
महिला को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया था. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर करने की तैयारी थी, लेकिन महिला की इलाज के दौरान रविवार दोपहर को मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि रात के समय मारपीट की घटना होने पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया था. अब महिला की मौत हो जाने के बाद 302 की धारा में इजाफा कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला की लगभग 15 वर्ष पहले चिचोलाढाना निवासी सुखमन धुर्वे के साथ विवाह हुआ था. महिला की 10 वर्ष की बेटी भी है. महिला ने डेढ़ साल पहले अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी पवन इवने के साथ रहती थी.
यहां पढ़ें... |
किसी बात पर दोनों के बीच हुआ था विवाद
प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. शनिवार की रात को भी दोनों के बीच विवाद हो गया और महिला के साथ उसके प्रेमी ने मारपीट कर दी. मारपीट में महिला को सिर और अन्य जगह पर गंभीर चोट आई थी. जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. भैंसदेही पुलिस का कहना है कि 'प्रेमी और प्रेमिका के बीच विवाद किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. आरोपी और महिला के परिजन के बयान दर्ज करने के बाद ही घटना के बारे में जानकारी सामने आएगी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.