ETV Bharat / state

एमपी में आज 27 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय - Heavy Rain Alert in Mp - HEAVY RAIN ALERT IN MP

मध्यप्रदेश में प्री मॉनसून एक्टिविटी जारी है और अब मॉनसून की एंट्री लगभग होने ही वाली है. प्रदेश में इस बार मॉनसून 12 से 15 जून के बीच कभी भी आ सकता है. वहीं प्री मॉनसून गतिविधियां तेज होने से प्रदेश के 27 से ज्याजा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

PRE MONSOON HITS MADHYA PRADESH Heavy Rain Alert in Mp
मध्यप्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 6:53 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 9:40 AM IST

भोपाल. प्री मॉनसून एक्टिविटी के साथ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने से मंगलवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडैरी, शहडोल, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, घंसौर, पिपरिया और पचमढ़ी समेत कई जिलों में बारिश होगी. वहीं जबलपुर संभाग के सभी जिलों में आंधी व भारी बारिश की संभावना है.

12 जून से होगी तेज बारिश

पश्चिम मध्य प्रदेश में 12 जून से तेज बारिश शुरू हो जाएगी और 14-15 जून तक यहां मॉनसून की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार यहां हवा में नमी आना शुरू हो चुकी है. प्री मॉनसून शावर भी कुछ क्षेत्रों में जारी है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिससे महाराष्ट्र ,गुजरात और मध्य प्रदेश में मॉनसून इस बार जल्दी प्रवेश कर जाएगा.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के बालाघाट ,जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल और बुरहानपुर में 12 जून के बाद और इंदौर उज्जैन, रतलाम, झाबुआ में 15 जून के बाद तेज बारिश होने की संभावना है. इसके पहले इन जिलों में प्री मॉनसून बारिश होगी.

समय से पहले आ रहा मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार 'ली-नीना' के असर से मॉनसून को रफ्तार मिली है और यह समय से डेढ़ दो दिन पहली ही भारत पहुंच गया था. खास बात ये है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल से टकराने के बाद भी इसकी रफ्तार नहीं घटी और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में मॉनसून तेलंगाना के बाद छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से अब पश्चिमी मध्यप्रदेश में प्री मॉनसून बारिश शुरू हो गई है.

मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि मध्य प्रदेश में मॉनसून 16 जून तक प्रवेश करेगा. लेकिन दक्षिण पश्चिम मॉनसून की तेज रफ्तार की वजह से माना जा रहा है कि यह 12 से 15 जून तक ही एमपी पहुंच जाएगा. पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ, रतलाम ,मंदसौर और नीमच में बारिश होने की संभावना है.

Read more -

आया मॉनसून, मध्यप्रदेश में इस रास्ते भागेगी गर्मी, केरल में जोरदार बारिश के साथ देश में मॉनसून की एंट्री

भोपाल. प्री मॉनसून एक्टिविटी के साथ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने से मंगलवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडैरी, शहडोल, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, घंसौर, पिपरिया और पचमढ़ी समेत कई जिलों में बारिश होगी. वहीं जबलपुर संभाग के सभी जिलों में आंधी व भारी बारिश की संभावना है.

12 जून से होगी तेज बारिश

पश्चिम मध्य प्रदेश में 12 जून से तेज बारिश शुरू हो जाएगी और 14-15 जून तक यहां मॉनसून की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार यहां हवा में नमी आना शुरू हो चुकी है. प्री मॉनसून शावर भी कुछ क्षेत्रों में जारी है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिससे महाराष्ट्र ,गुजरात और मध्य प्रदेश में मॉनसून इस बार जल्दी प्रवेश कर जाएगा.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के बालाघाट ,जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल और बुरहानपुर में 12 जून के बाद और इंदौर उज्जैन, रतलाम, झाबुआ में 15 जून के बाद तेज बारिश होने की संभावना है. इसके पहले इन जिलों में प्री मॉनसून बारिश होगी.

समय से पहले आ रहा मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार 'ली-नीना' के असर से मॉनसून को रफ्तार मिली है और यह समय से डेढ़ दो दिन पहली ही भारत पहुंच गया था. खास बात ये है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल से टकराने के बाद भी इसकी रफ्तार नहीं घटी और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में मॉनसून तेलंगाना के बाद छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से अब पश्चिमी मध्यप्रदेश में प्री मॉनसून बारिश शुरू हो गई है.

मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि मध्य प्रदेश में मॉनसून 16 जून तक प्रवेश करेगा. लेकिन दक्षिण पश्चिम मॉनसून की तेज रफ्तार की वजह से माना जा रहा है कि यह 12 से 15 जून तक ही एमपी पहुंच जाएगा. पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ, रतलाम ,मंदसौर और नीमच में बारिश होने की संभावना है.

Read more -

आया मॉनसून, मध्यप्रदेश में इस रास्ते भागेगी गर्मी, केरल में जोरदार बारिश के साथ देश में मॉनसून की एंट्री

Last Updated : Jun 11, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.