भोपाल। वैसे तो मध्य प्रदेश की राजधानी में बारिश हो रही है, जिसे प्री मॉनसून रेन कहा जा रहा है. लेकिन प्रदेश में मॉनसून की एंट्री में अब कुछ ही घंटे रह गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून गुजरात के पास ठहर गया था जो अब अगले 72 घंटों में मध्य प्रदेश में पहुंचने वाला है. ऐसे में प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है.
19-20 जून को हो सकती है मॉनसून की दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है. इसके चलते प्रदेश में मॉनसून तय समय से 4 से 5 दिन लेट हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिर भी ये 19-20 जून तक मध्य प्रदेश में आ सकता है. माना जा रहा है कि मॉनसून मध्य प्रदेश से 550 किलोमीटर की दूरी पर है.
इन जिलों के लिए येलो एलर्ट, यहां हो सकती है जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि है कि भोपाल, जबलपुर, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: |
इन जिलों में हीट वेव और लू का अलर्ट
उधर, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू के साथ हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि प्रदेश में छतरपुर, खजुराहो, पृथ्वीपुर, निवाड़ी और सतना और चित्रकूट में तापमान 45 के ऊपर बना हुआ है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि, प्रदेश के छतरपुर, निवाड़ी, कटनी, उमरिया, शहडोल जिले सहित अनूपपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.