ETV Bharat / state

स्ट्रॉन्ग सिस्टम के साथ मध्यप्रदेश में इस दिन होगी मॉनसून की धाकड़ एंट्री, केरल में समय से पहले देगा दस्तक - Monsoon Madhya Pradesh Hitting Date - MONSOON MADHYA PRADESH HITTING DATE

MP MONSOON 2024: मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में मॉनसून की आमद को लेकर ऐलान कर दिया है. केरल में इसकी समय से पहले एंट्री होने की संभावना जताई जा रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो एमपी में जून की गर्मी से पहले ही राहत मिल जाएगी.

Monsoon Madhya Pradesh Hitting Date
मध्यप्रदेश में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 11:12 AM IST

Updated : May 17, 2024, 12:19 PM IST

When Monsoon Will Hit MP: मध्यप्रदेश में मॉनसून अपने तय समय पर दस्तक दे सकता है, क्योंकि केरल में इस बार मॉनसून एक दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मॉनसून 31 मई को पहुंच जाएगा, जिसके बाद 15 दिनों में ये मध्यप्रदेश में एंट्री ले सकता है.

पिछले साल से ज्यादा सक्रिय रहेगा मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून काफी सक्रिय रहेगा. पिछले साल जहां केरल में एक हफ्ते की देरी से पहुंचने पर मध्यप्रदेश में भी मॉनसून ने मायूस किया था, तो वहीं इस साल जल्द ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मॉनसून को लेकर 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश भी रखी गई है. ऐसे में केरल में मॉनसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है. हालांकि, इसके जल्दी आने की ज्यादा संभावना बनी हुई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

एमपी में इस तारीख को पहुंच सकता है मॉनसून

एमपी में यूं तो मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, कहीं तेज गर्मी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं अब मॉनसून के एक्टिव होने की खबर भी आ गई है. आईएमडी के मुताबिक एमपी में मॉनसून 18 जून को दाखिल हो जाएगा. अगर कई मौसमी सिस्टम एक साथ सक्रिय हुए तो एमपी में इससे पहले भी मॉनसून की एंट्री हो सकती है.

Read more -

एमपी में दो दिन तक तेज हवा के साथ बारिश, 18 मई से शुरु होगा हीटवेव का दौर

इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश

आईएमडी का कहना है कि इस साल मॉनसून के पूरी तरह एक्टिव होने के बाद मध्यप्रदेश के वेस्टर्न पार्ट यानी पश्चिमी जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. ऐसे में नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभाग में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना रहेगी. हालांकि, दूसरे सिस्टम एक्टिव होने से इस स्थिति में बदलाव भी हो सकता है. कुल मिलाकर 106 फीसदी के साथ सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है.

इस बार ज्यादा बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ला नीना के एक्टिव होने से पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा बारिश की संभावना है. दरअसल, क्लाइमेट के दो तरह के पैटर्न माने जाते हैं, जिसे अल नीनो और ला नीना कहा जाता है. लंबे समय से अल नीनो एक्टिव था, जिसने पिछले वर्ष मॉनसून पर कई ब्रेक लगाए और उसे कमजोर बनाया. लेकिन अब अल नीनो खत्म हो चुका है और ला नीना एक्टिव है, जो मॉनसून को और रफ्तार देने का काम करेगा.

When Monsoon Will Hit MP: मध्यप्रदेश में मॉनसून अपने तय समय पर दस्तक दे सकता है, क्योंकि केरल में इस बार मॉनसून एक दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मॉनसून 31 मई को पहुंच जाएगा, जिसके बाद 15 दिनों में ये मध्यप्रदेश में एंट्री ले सकता है.

पिछले साल से ज्यादा सक्रिय रहेगा मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून काफी सक्रिय रहेगा. पिछले साल जहां केरल में एक हफ्ते की देरी से पहुंचने पर मध्यप्रदेश में भी मॉनसून ने मायूस किया था, तो वहीं इस साल जल्द ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मॉनसून को लेकर 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश भी रखी गई है. ऐसे में केरल में मॉनसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है. हालांकि, इसके जल्दी आने की ज्यादा संभावना बनी हुई है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

एमपी में इस तारीख को पहुंच सकता है मॉनसून

एमपी में यूं तो मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, कहीं तेज गर्मी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं अब मॉनसून के एक्टिव होने की खबर भी आ गई है. आईएमडी के मुताबिक एमपी में मॉनसून 18 जून को दाखिल हो जाएगा. अगर कई मौसमी सिस्टम एक साथ सक्रिय हुए तो एमपी में इससे पहले भी मॉनसून की एंट्री हो सकती है.

Read more -

एमपी में दो दिन तक तेज हवा के साथ बारिश, 18 मई से शुरु होगा हीटवेव का दौर

इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश

आईएमडी का कहना है कि इस साल मॉनसून के पूरी तरह एक्टिव होने के बाद मध्यप्रदेश के वेस्टर्न पार्ट यानी पश्चिमी जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. ऐसे में नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभाग में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना रहेगी. हालांकि, दूसरे सिस्टम एक्टिव होने से इस स्थिति में बदलाव भी हो सकता है. कुल मिलाकर 106 फीसदी के साथ सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है.

इस बार ज्यादा बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ला नीना के एक्टिव होने से पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा बारिश की संभावना है. दरअसल, क्लाइमेट के दो तरह के पैटर्न माने जाते हैं, जिसे अल नीनो और ला नीना कहा जाता है. लंबे समय से अल नीनो एक्टिव था, जिसने पिछले वर्ष मॉनसून पर कई ब्रेक लगाए और उसे कमजोर बनाया. लेकिन अब अल नीनो खत्म हो चुका है और ला नीना एक्टिव है, जो मॉनसून को और रफ्तार देने का काम करेगा.

Last Updated : May 17, 2024, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.