When Monsoon Will Hit MP: मध्यप्रदेश में मॉनसून अपने तय समय पर दस्तक दे सकता है, क्योंकि केरल में इस बार मॉनसून एक दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मॉनसून 31 मई को पहुंच जाएगा, जिसके बाद 15 दिनों में ये मध्यप्रदेश में एंट्री ले सकता है.
पिछले साल से ज्यादा सक्रिय रहेगा मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून काफी सक्रिय रहेगा. पिछले साल जहां केरल में एक हफ्ते की देरी से पहुंचने पर मध्यप्रदेश में भी मॉनसून ने मायूस किया था, तो वहीं इस साल जल्द ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मॉनसून को लेकर 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश भी रखी गई है. ऐसे में केरल में मॉनसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है. हालांकि, इसके जल्दी आने की ज्यादा संभावना बनी हुई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
एमपी में इस तारीख को पहुंच सकता है मॉनसून
एमपी में यूं तो मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, कहीं तेज गर्मी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं अब मॉनसून के एक्टिव होने की खबर भी आ गई है. आईएमडी के मुताबिक एमपी में मॉनसून 18 जून को दाखिल हो जाएगा. अगर कई मौसमी सिस्टम एक साथ सक्रिय हुए तो एमपी में इससे पहले भी मॉनसून की एंट्री हो सकती है.
इन जिलों में होगी ज्यादा बारिश
आईएमडी का कहना है कि इस साल मॉनसून के पूरी तरह एक्टिव होने के बाद मध्यप्रदेश के वेस्टर्न पार्ट यानी पश्चिमी जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. ऐसे में नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभाग में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना रहेगी. हालांकि, दूसरे सिस्टम एक्टिव होने से इस स्थिति में बदलाव भी हो सकता है. कुल मिलाकर 106 फीसदी के साथ सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है.
इस बार ज्यादा बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ला नीना के एक्टिव होने से पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा बारिश की संभावना है. दरअसल, क्लाइमेट के दो तरह के पैटर्न माने जाते हैं, जिसे अल नीनो और ला नीना कहा जाता है. लंबे समय से अल नीनो एक्टिव था, जिसने पिछले वर्ष मॉनसून पर कई ब्रेक लगाए और उसे कमजोर बनाया. लेकिन अब अल नीनो खत्म हो चुका है और ला नीना एक्टिव है, जो मॉनसून को और रफ्तार देने का काम करेगा.