वाराणसी : दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इतिहासकार अवध ओझा के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कड़ी टिप्पणी की है. सोमवार को वाराणसी पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि आज के समय में जो आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेगा, वह दिल्ली और देश का सबसे बड़ा दुश्मन होगा.
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में सस्पेंड कर दिया था. उनकी सरकार लोगों को पीने का पानी नहीं दे पा रही है. शुद्ध हवा नहीं दे पा रही. दिल्ली सबसे ज्यादा पोल्यूटेड शहर है. इसके बाद भी यह बड़े-बड़े दावे करते हैं, झूठ बोलते हैं. इतिहासकार अवध ओझा के आप ज्वाइन करने पर कहा कि आप के बारे सब जानने के बाद भी अगर कोई आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा है तो ऐसा करने वाला इतिहासकार नहीं हो सकता. जब कोर्ट के ऊपर कोई हमला करे और उसे भी राजनीतिक दल सपोर्ट करे यह ठीक नहीं है.
मनोज तिवारी ने कांग्रेस और विपक्ष के लगातार संसद में हंगामे पर कहा कि तलवार, लाठी से हम किसी मामले को सड़क पर निदान नहीं कर सकते. विपक्ष संसद भी नहीं चलने दे रहा तो ये बहुत गलत बात है. दिल्ली में गैंगस्टर से आप विधायक की वसूली के ऑडियो पर मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सरकारी वकील अपराधियों की पैरवी करने लगें तो निश्चित रूप से किसी को अपराध को हटाना मुश्किल हो जाता है. सरकार बदलेगी और वही सरकारी वकील उन्हें (अरविंद केजरीवाल) को सजा दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर विधानसभा में खुला आप का खाता, जानें कहां से जीता
यह भी पढ़ें : शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा AAP में शामिल, जानिए कौन हैं अवध ओझा?