शिवहर: उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के शिवहर से दिल्ली जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई. हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में शिवहर के भी 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई. वहीं, मौत की पुष्टि होते ही जिले में मातम छा गया है. इस बीच जिले की नवनिर्वाचित सांसद लवली आंनद भी पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंची.
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची सांसद: दरअसल, उन्नाव हादसे की जानकारी लगते ही आनंद मोहन पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंच गए थे. ऐसे में बुधवार रात को जिले की नवनिर्वाचित सांसद लवली आंनद भी पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. बता दें कि इस हादसे में दो साल के दीपांशु के सिर से पिता का साया उठ गया. वह पति को याद कर रहा था तो, उनके परिजन फूट-फूटकर रो रहे थे. पूरे गांव का माहौल गमगीन है.
स्वागत कार्यक्रम को करवाया कैंसिल: इधर, सांसद लवली आनंद का शिवहर में होने वाले 15 जुलाई को स्वागत कार्यक्रम रद्द हो गया. इस संबंध में लवली आनंद ने जानकारी देते हुए बताया है कि इधर हमारे भाई-बहन की मृत्यु हो गई है और ऐसे में हम कैसे अपना स्वागत करवा सकते हैं. नयागांव में मृतक के परिजनों से मिलने के उपरांत सांसद लवली आनंद ने कहा कि बस दुर्घटना मर्माहत कर देने वाली घटना है. इस दुखद घटना में कोई कैसे स्वागत करवा सकते हैं.
"बस दुर्घटना होने के कारण अभी ऐसा महसूस किया जा रहा है कि शिवहर में रेल कितना जरूरी है. अगर रेल सुविधा होती तो हमारे गरीब मजदूर भाई-बहन की जान नहीं जाती. वह सभी बस से कमाने के लिए बाहर गए थे और हादसे के शिकार हो गए. यह हादसा काफी भयावह था." - लवली आनंद, सांसद, शिवहर
ये लोग रहे मौजूद: वहीं, इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, अवध किशोर मुकेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नीरज कुमार सिंह और पप्पू सिंह, ऋतुराज कुमार उर्फ अजय कुमार, दीपक पटेल शिवहरी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े- उन्नाव बस हादसे में शिवहर के 8 लोगों की मौत, परिवारों में पसरा मातम - Unnao bus accident