ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण: MP में 9 सीटों पर आज से जमा होंगे नामांकन पत्र, मिलेंगे सिर्फ 5 दिन - MP LS elections 2024 third phase - MP LS ELECTIONS 2024 THIRD PHASE

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र आज शुक्रवार से भरे जाएंगे. तीसरे चरण में भोपाल सहित 9 सीटों पर चुनाव होंगे. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. बैतूल में बीएसपी प्रत्याशी के निधन के कारण केवल इसी पार्टी का नामांकन पत्र जमा किया जाएगा.

MP LS elections 2024 third phase
तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर आज से जमा होंगे नामांकन पत्र
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 9:48 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भी लोकसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है. अभी तक दो चरणों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का सिलसिला आज शुक्रवार से शुरू होगा. मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में लोकसभा की 9 सीटों पर मतदान होगा. ये सीटें हैं मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल. हालांकि बैतूल में दूसरे चरण में नामांकन भरे गए लेकिन बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण यहां चुनाव अब तीसरे चरण में होगा. यहां केवल बसपा प्रत्याशी का नामांकन भरा जाएगा.

तीसरे चरण की इन 9 सीटों पर नामांकन वापसी की डेट 22 अप्रैल

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इन 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन भरने की लास्ट डेट 19 अप्रैल निर्धारित है. नामांकन पत्र जांचने की तिथि 20 अप्रैल है. प्रत्याशी 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इन सीटों पर मतदान 7 मई को होना है. भोपाल लोकसभा सीट के लिए भी शुक्रवार से नामांकन भरे जाएंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगी. भोपाल के उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी के साथ केवल 4 लोग ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. इसके साथ ही कार्यलय के 100 मीटर के दायरे में केवल 3 वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

प्रत्याशी को क्या-क्या दस्तावेज लगाना जरूरी है

प्रत्याशियों को सभी दस्तावेज जैसे-नामांकन फॉर्म, जमानत राशि का प्रमाण प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा. यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है, जहां से चुनाव लड़ रहा है तो उसे संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी. इसके साथ ही एक प्रत्याशी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. इनको एक साथ या अलग से जमा किया जा सकता है. नामांकन प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी. उम्मीदवार को शपथ पत्र में संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी देनी होगी.

अब तक इन लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण की ये सीटें हैं - सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा. दूसरे चरण में रीवा, सतना, खजुराहो, बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़, दमोह में नामांकन भरे जा चुके हैं. वहीं, बैतूल में बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण सिर्फ इसी पार्टी का नामांकन जमा होगा. बैतूल में चुनाव अब दूसरे चरण की जगह तीसरे चरण में होगा. इस सीट पर शेष प्रत्याशी जस के तस रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरे चरण के नामांकन वापसी का आखिरी दिन, चुनावी मैदान में एक नाम के दो प्रत्याशी, 87 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

एक चुनाव ऐसा भी, मध्य प्रदेश की तीन सीटें जहां से एक नहीं दो-दो लोकसभा सांसद चुने गए, फिर अचानक क्यों खत्म की गई यह व्यवस्था

नामांकन भरने के लिए मिलेंगे केवल 5 दिन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 5 दिन मिलेंगे. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. नामांकन का आखिरी दिन 19 अप्रैल है. इस बीच तीन शासकीय अवकाश हैं. शनिवार, रविवार और फिर 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी है. इस तरह उम्मीदवारों को सिर्फ 5 दिन ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मिल सकेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा, ताकि एक नामांकन किसी गलती की वजह से रिजेक्ट हो जाए तो बाकी नामांकन पास हो सकें. खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को यही गलती भारी पड़ी थी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में भी लोकसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है. अभी तक दो चरणों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का सिलसिला आज शुक्रवार से शुरू होगा. मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में लोकसभा की 9 सीटों पर मतदान होगा. ये सीटें हैं मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल. हालांकि बैतूल में दूसरे चरण में नामांकन भरे गए लेकिन बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण यहां चुनाव अब तीसरे चरण में होगा. यहां केवल बसपा प्रत्याशी का नामांकन भरा जाएगा.

तीसरे चरण की इन 9 सीटों पर नामांकन वापसी की डेट 22 अप्रैल

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इन 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन भरने की लास्ट डेट 19 अप्रैल निर्धारित है. नामांकन पत्र जांचने की तिथि 20 अप्रैल है. प्रत्याशी 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इन सीटों पर मतदान 7 मई को होना है. भोपाल लोकसभा सीट के लिए भी शुक्रवार से नामांकन भरे जाएंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगी. भोपाल के उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी के साथ केवल 4 लोग ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. इसके साथ ही कार्यलय के 100 मीटर के दायरे में केवल 3 वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

प्रत्याशी को क्या-क्या दस्तावेज लगाना जरूरी है

प्रत्याशियों को सभी दस्तावेज जैसे-नामांकन फॉर्म, जमानत राशि का प्रमाण प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा. यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है, जहां से चुनाव लड़ रहा है तो उसे संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी. इसके साथ ही एक प्रत्याशी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. इनको एक साथ या अलग से जमा किया जा सकता है. नामांकन प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी. उम्मीदवार को शपथ पत्र में संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी देनी होगी.

अब तक इन लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण की ये सीटें हैं - सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा. दूसरे चरण में रीवा, सतना, खजुराहो, बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़, दमोह में नामांकन भरे जा चुके हैं. वहीं, बैतूल में बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण सिर्फ इसी पार्टी का नामांकन जमा होगा. बैतूल में चुनाव अब दूसरे चरण की जगह तीसरे चरण में होगा. इस सीट पर शेष प्रत्याशी जस के तस रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरे चरण के नामांकन वापसी का आखिरी दिन, चुनावी मैदान में एक नाम के दो प्रत्याशी, 87 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

एक चुनाव ऐसा भी, मध्य प्रदेश की तीन सीटें जहां से एक नहीं दो-दो लोकसभा सांसद चुने गए, फिर अचानक क्यों खत्म की गई यह व्यवस्था

नामांकन भरने के लिए मिलेंगे केवल 5 दिन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 5 दिन मिलेंगे. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. नामांकन का आखिरी दिन 19 अप्रैल है. इस बीच तीन शासकीय अवकाश हैं. शनिवार, रविवार और फिर 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी है. इस तरह उम्मीदवारों को सिर्फ 5 दिन ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मिल सकेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा, ताकि एक नामांकन किसी गलती की वजह से रिजेक्ट हो जाए तो बाकी नामांकन पास हो सकें. खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को यही गलती भारी पड़ी थी.

Last Updated : Apr 12, 2024, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.