ETV Bharat / state

मतगणना से पहले कांग्रेस ने जताई गड़बड़ी की आशंका, कहा- सत्ता का दुरुपयोग कर सकती है भाजपा - MP CONGRESS ALLEGATION ON BJP

मतगणना से पहले बालाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. साथ ही कांग्रेस की जीत का दावा किया और एग्जिट पोल को गलत बताया है. साथ ही कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका भी जाहिर की है.

MP CONGRESS CLAIMS VICTORY
मतगणना से पहले कांग्रेस ने जताई गड़बड़ी की आशंका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 7:28 AM IST

बालाघाट। लोकसभा चुनाव के 1 जून को अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद मीडिया ने एग्जिट पोल जारी किए है. जिसमें ने भाजपा को बढ़त दिखा रही है.
वहीं कांग्रेस ने एग्जिट पोल के माध्यम से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि यह एक तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उसके नेताओं का मनोबल तोड़ने का कुत्सित प्रयास है, जो कभी कामयाब नहीं होगा.

कांग्रेस विधायक का आरोप

एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक संजय उईके ने कहा कि 'इस चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका निष्पक्ष नहीं रही. जिससे चुनाव भी निष्पक्ष नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने इस चुनाव में समाज, धर्म और वोटों की अपील की है, उस पर चुनाव में प्रतिबंध के बावजूद आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया. जिससे चुनाव, निष्पक्ष नहीं हो सका है.

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल, जिस तरह से भाजपा के पक्ष में दिखाए जा रहे हैं. उससे लगता है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के फिगर को प्रमाणित किया जा रहा है. जिससे मतगणना की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, किसान और महिला अत्याचार ऐसे कई मुद्दे हैं. जिस पर जनता ने वोट किया है, लेकिन एग्जिट पोल में लगता है कि यह मुद्दे नगण्य थे और इसका चुनाव में कोई रोल ही नहीं था.'

एग्जिट पोल के जरिए बना रहे मानसिक दबाव

कांग्रेस विधायक उइके ने कहा कि मीडिया के एग्जिट पोल, चुनाव परिणाम के पहले एक माहौल तैयार करने और इससे काम पर लगे लोगों पर मानसिक दबाव बनाना है. उइके ने कहा कि हमें चुनाव में की गई मतदाताओं और नेताओं की मेहनत पर पूरा विश्वास है. कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता ने बूथ तक मेहनत की है. उन्होंने दावा किया कि बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अच्छे वोटों से जीतने जा रही है. हमें जनता का आशीर्वाद मिला और अनुकुल माहौल बना. हमें पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में कांग्रेस को लेकर माहौल बना और देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

यहां पढ़ें...

एमपी में किसका 'मंगल'? लगातार हार रही कांग्रेस क्या कर पाएगी सेंधमारी या बीजेपी फिर रचेगी इतिहास

बुंदेलखंड में राजा बुंदेला, वीरेंद्र खटीक और बीजेपी चीफ वीडी शर्मा पर होगी वोटों की बारिश, रिकॉर्ड की तैयारी

अनुभा मुंजारे बोलीं बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं

वहीं विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि 'देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था से लोकसभा का चुनाव होता है, लेकिन इस बार वह अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देख रही है कि संवैधानिक पद पर बैठे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री 400 पार का नारा दे रहे हैं. जो कहीं ना कहीं संवेधानिक पदों की गरिमा को तार-तार कर रहे है. देश सोच रहा है कि आखिर राजनीतिक कहां जा रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं था और ना ही वह विकास की राजनीति करती है. वह केवल धर्म की राजनीति करती है और वोटों को डायवर्ट करती है.

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सीटों को लेकर दावा कर रही है. उससे उन्हें मतगणना में गड़बड़ी की आशंका लग रही है. मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल बताकर भाजपा चाल चल रही है, ताकि कांग्रेस का मनोबल कम करके धांधली कर सके.

बालाघाट। लोकसभा चुनाव के 1 जून को अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद मीडिया ने एग्जिट पोल जारी किए है. जिसमें ने भाजपा को बढ़त दिखा रही है.
वहीं कांग्रेस ने एग्जिट पोल के माध्यम से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि यह एक तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उसके नेताओं का मनोबल तोड़ने का कुत्सित प्रयास है, जो कभी कामयाब नहीं होगा.

कांग्रेस विधायक का आरोप

एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक संजय उईके ने कहा कि 'इस चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका निष्पक्ष नहीं रही. जिससे चुनाव भी निष्पक्ष नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने इस चुनाव में समाज, धर्म और वोटों की अपील की है, उस पर चुनाव में प्रतिबंध के बावजूद आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया. जिससे चुनाव, निष्पक्ष नहीं हो सका है.

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल, जिस तरह से भाजपा के पक्ष में दिखाए जा रहे हैं. उससे लगता है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के फिगर को प्रमाणित किया जा रहा है. जिससे मतगणना की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, किसान और महिला अत्याचार ऐसे कई मुद्दे हैं. जिस पर जनता ने वोट किया है, लेकिन एग्जिट पोल में लगता है कि यह मुद्दे नगण्य थे और इसका चुनाव में कोई रोल ही नहीं था.'

एग्जिट पोल के जरिए बना रहे मानसिक दबाव

कांग्रेस विधायक उइके ने कहा कि मीडिया के एग्जिट पोल, चुनाव परिणाम के पहले एक माहौल तैयार करने और इससे काम पर लगे लोगों पर मानसिक दबाव बनाना है. उइके ने कहा कि हमें चुनाव में की गई मतदाताओं और नेताओं की मेहनत पर पूरा विश्वास है. कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता ने बूथ तक मेहनत की है. उन्होंने दावा किया कि बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अच्छे वोटों से जीतने जा रही है. हमें जनता का आशीर्वाद मिला और अनुकुल माहौल बना. हमें पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में कांग्रेस को लेकर माहौल बना और देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

यहां पढ़ें...

एमपी में किसका 'मंगल'? लगातार हार रही कांग्रेस क्या कर पाएगी सेंधमारी या बीजेपी फिर रचेगी इतिहास

बुंदेलखंड में राजा बुंदेला, वीरेंद्र खटीक और बीजेपी चीफ वीडी शर्मा पर होगी वोटों की बारिश, रिकॉर्ड की तैयारी

अनुभा मुंजारे बोलीं बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं

वहीं विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि 'देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था से लोकसभा का चुनाव होता है, लेकिन इस बार वह अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देख रही है कि संवैधानिक पद पर बैठे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री 400 पार का नारा दे रहे हैं. जो कहीं ना कहीं संवेधानिक पदों की गरिमा को तार-तार कर रहे है. देश सोच रहा है कि आखिर राजनीतिक कहां जा रही है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं था और ना ही वह विकास की राजनीति करती है. वह केवल धर्म की राजनीति करती है और वोटों को डायवर्ट करती है.

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सीटों को लेकर दावा कर रही है. उससे उन्हें मतगणना में गड़बड़ी की आशंका लग रही है. मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल बताकर भाजपा चाल चल रही है, ताकि कांग्रेस का मनोबल कम करके धांधली कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.