फर्रुखाबाद: जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मैच के दौरान बैट टूट कर फील्डिंग कर रहे दूसरे खिलाड़ी के सीने में जा धंसा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश जनपद टीकमगढ़ थाना बड़ागांव क्षेत्र से कुछ लोग मजदूरी करने अमृतपुर आए थे. मजदूर गणपत के मुताबिक, अमृतपुर के ग्राम ताजपुर में नाली निर्माण में काम करने के लिए ग्राम अंतौरा निवासी मुकेश अपने 12 साथियों के साथ काम करने आया था. गुरुवार को काम बंद होने के कारण मुकेश अपने साथियों के साथ गांव के युवकों के साथ मैच खेलने लगा.
इसे भी पढ़े-अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूरों की मौत, 10 लोग घायल
तभी बैटिंग कर रहे युवक के बैट का हैंडल टूट गया और उसका टुकड़ा मुकेश (26) के सीने में जा लगा. इसके बाद वह मैदान में ही गिर गया. इस घटना के बाद क्रिकेट खेल रहे युवक भाग गए. साथी मुकेश को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मुकेश के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. लोहिया अस्पताल के डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि मुकेश (26) नाम के युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हमने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए इस घटना की सूचना दे दी है.
यह भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल पर काम कर रहे मजदूर की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत