भोपाल। बीजेपी में कराई गई जॉइनिंग की आंकड़ों को लेकर अब पक्ष-विपक्ष में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक दिन पहले बीजेपी के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए, तो अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जॉइनिंग कमेटी के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'बीजेपी ने सिर्फ 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर 47179 बूथ पर 2 लाख 82 हजार 242 नेताओं की एंट्री कराई है. जबकि वह कह रहे हैं कि सिर्फ 336 ही कांग्रेस से गए. यदि इसके बारे में भी कमलनाथ से ही बात कर लेते तो वहीं उन्हें सही आंकड़ा बता देते, क्योंकि इतनी संख्या में कांग्रेसियों को गाड़ियों में भरकर दीपक सक्सेना ही लेकर आए थे.'
राहुल को हिंदी जीतू को गिनती समझ नहीं आती
पूर्व मंत्री व बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 'जीतू पटवारी कह रहे हैं कि सिर्फ 336 नेता ही कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं. अब अगर वह कमलनाथ से पूछ लेते तो वह करेक्ट कर देते कि छिंदवाड़ा से कितने लोग बीजेपी में गए हैं, लेकिन जीतू पटवारी तो एकला चलो की नीति पर चलते हैं. बीजेपी में कितने लोग आए हैं, इसकी हमारे पास विधानसभा वार एक-एक सूची उपलब्ध है. जीतू पटवारी जब से अध्यक्ष बने हैं. कांग्रेस में भगदड़ मची है और ऐसी स्थिति है कि कांग्रेस में एक भी नेता रुक नहीं रहा.
6 अप्रैल बीजेपी में जॉइनिंग की आखिरी तारीख नहीं थी, यह क्रम लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने जितना आंकड़ा बताया है. इतनी संख्या मैं तो कांग्रेस विधायक पूर्व विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जीतू पटवारी का स्वभाव ही झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है. दरअसल जीतू पटवारी उन राहुल गांधी के चेले हैं, जिन्हें हिंदी नहीं आती और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती.'
यहां पढ़ें... 'मत चूको चौहान', लोकसभा चुनाव में वोट के बदले यहां मिलेंगे बाइक-स्कूटर जैसे आइटम पिता ज्योतिरादित्या के लिए रण में कूदे महाआर्यमन, कहा- घर पर उनसे बात करने 5 मिनट ही मिलते हैं |
बीजेपी के फोबिया में उलझी है कांग्रेस
उधर मंडला लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की सभा के लिए लगाए गए पोस्टर में कांग्रेस उम्मीदवार के स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो लगाए जाने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के फोबिया से ग्रसित है. अच्छा है अगर हमारे प्रत्याशी का फोटो लगाया है, यह हमारे लिए अच्छा है.