ETV Bharat / state

बारिश से स्विमिंग पूल बनी सिंगरौली की सड़कें, मंदसौर में मछलियां पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा - mp heavy rain

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 11:26 AM IST

सिंगरौली जिले में बारिश से सड़कें पानी में डूब गई हैं, आवागमन ठप पड़ गया है. उसके बावजूद लोग उफनते नदी नाले पार कर रहे हैं. इधर अशोकनगर के तुलसी सरोवर तालाब में डूबने से 20 साल के युवक की मौत हो गई. वहीं मंदसौर के ग्राम पारली में मछली पकड़ने गया युवक टापू में फंस गया.

MP HEAVY RAIN
मध्य प्रदेश में आफत बनी बारिश (ETV Bharat)

सिंगरौली/अशोकनगर/मंदसौर: यूं तो इन दिनों बारिश से पूरे प्रदेश के हालात बदतर हो गए हैं, लेकिन पिछले तीन दिन की जबरदस्त बारिश ने ऊर्जा धनी सिंगरौली को डुबोकर रख दिया है. कई मुख्य सड़के तो स्विमिंग पूल में तब्दील हो गई हैं और आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. इस इलाके में पिछले 3 दिन से जोरदार बारिश का दौर जारी है. जिले में पिछले 3 दिन में से हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिस वजह से आवागमन के पहिए भी रुक गए है, सड़कें समंदर बन गई हैं.

सिंगरौली में जान जोखिम में डाल नदी नाले पार कर रहे लोग (ETV Bharat)

बेपरवाह होकर लोग पार कर रहे नदी नाले
बात करें, निचले इलाकों की तो सिंगरौली के कई निचले इलाकों में जहां घनी बस्तियां हैं वहां भी पानी भर चुका है. स्थिति यह है कि अब लोगों को घर से निकलने के बाद सहारा लेकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. खबर कवरेज के दौरान जोरदार बारिश के बीच लोगों की लापरवाही की ऐसी तस्वीरें कैद हो गई है जो बता रही है की ये लोग कितने बेपरवाह और लापरवाह हैं. जान जोखिम में डालकर उफनती नदी, नाले को पार कर रहे हैं. नाले के दूसरे छोर पर खड़े लोग जोर जोर से चिल्ला रहे हैं कि नदी पार मत करो पानी ज्यादा है, लेकिन लोग तेज बहाव में भी नदी को पार करने में लगे हैं. किसी तरह नदी पार कर रही महिला को लोगों ने डूबने से बचाया, यह मामला जिले के मटबईर गांव का है, यह बार्डर का इलाका है, यहीं से उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में प्रवेश किया जाता है.

man died drowning pond in Ashoknagar
अशोकनगर में तालाब में डूबने से युवक की मौत (ETV Bharat)

अशोकनगर में तालाब में डूबने से युवक की मौत
अशोकनगर जिले में तुलसी सरोवर तालाब में एक 20 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना लगते ही देहात थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जहां एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तालाब में तलासी की गई, तो युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया. युवक की पहचान अभिषेक अहिरवार निवासी छःघरा कॉलोनी के रूप में हुई है. तालाब किनारे मृतक युवक का बैग, जूते और क्रिकेट खेलने का बल्ला सहित मोबाइल रखा मिला है. मृतक के भाई के मुताबिक, अभिषेक सुबह स्टेडियम खेलने के लिए गया था. इसके बाद संभवत वह तालाब पर नहाने के लिए आया होगा. जब वह तालाव पर आया तो उसके साथ एक छोटा लड़का भी था. लेकिन जब वह नहाने लगा और डूब गया तो इसकी सूचना उस लड़के ने हम लोगों को दी.

Also Read:

झमाझम बारिश से रीवा पानी-पानी, स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करने को मजबूर, सालों से नहीं बना पुल

पन्ना में भारी बारिश से आमजन परेशान, लबालब हुए नदी नाले, जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग

बरगी डैम के सामने उफनती नदी में एक दर्जन तैराकों ने लगाई छलांग, 25 किमी तैरकर ग्वारीघाट पहुंचे, लोगों ने कहा- ये बेहद खतरनाक

MANDSAUR YOUTH STUCK ISLAND
नाले के बीच बने एक टीले पर फंसा युवक (ETV Bharat)

मछली पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा
मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पारली के एक युवक को तेज बरसात के दौरान नाले में मछलियां पकड़ना भारी पड़ गया. रविवार दोपहर के वक्त युवक किशन सिंह खेत पर बंधी अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए घर से निकाला और इसी दौरान बीच रास्ते में पड़ने वाले नाले को पार करते वक्त, उसे नाले में बड़ी-बड़ी मछलियां दिखाई दी तो वह उनको पकड़ने लगा. तभी तेज बारिश के दौरान नाले के ऊपरी हिस्से पर बना तालाब भर जाने की वजह से वेस्ट वियर अचानक छलक पड़ा और नाले में तेज बाढ़ आ गई. इससे पहले की युवक नाले को पार करता वह नाले के बीच बने एक टीले पर ही फंस गया. ग्रामीणों की सूचना पर सीतामऊ थाना पुलिस का अमला और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.

सिंगरौली/अशोकनगर/मंदसौर: यूं तो इन दिनों बारिश से पूरे प्रदेश के हालात बदतर हो गए हैं, लेकिन पिछले तीन दिन की जबरदस्त बारिश ने ऊर्जा धनी सिंगरौली को डुबोकर रख दिया है. कई मुख्य सड़के तो स्विमिंग पूल में तब्दील हो गई हैं और आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. इस इलाके में पिछले 3 दिन से जोरदार बारिश का दौर जारी है. जिले में पिछले 3 दिन में से हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिस वजह से आवागमन के पहिए भी रुक गए है, सड़कें समंदर बन गई हैं.

सिंगरौली में जान जोखिम में डाल नदी नाले पार कर रहे लोग (ETV Bharat)

बेपरवाह होकर लोग पार कर रहे नदी नाले
बात करें, निचले इलाकों की तो सिंगरौली के कई निचले इलाकों में जहां घनी बस्तियां हैं वहां भी पानी भर चुका है. स्थिति यह है कि अब लोगों को घर से निकलने के बाद सहारा लेकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. खबर कवरेज के दौरान जोरदार बारिश के बीच लोगों की लापरवाही की ऐसी तस्वीरें कैद हो गई है जो बता रही है की ये लोग कितने बेपरवाह और लापरवाह हैं. जान जोखिम में डालकर उफनती नदी, नाले को पार कर रहे हैं. नाले के दूसरे छोर पर खड़े लोग जोर जोर से चिल्ला रहे हैं कि नदी पार मत करो पानी ज्यादा है, लेकिन लोग तेज बहाव में भी नदी को पार करने में लगे हैं. किसी तरह नदी पार कर रही महिला को लोगों ने डूबने से बचाया, यह मामला जिले के मटबईर गांव का है, यह बार्डर का इलाका है, यहीं से उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में प्रवेश किया जाता है.

man died drowning pond in Ashoknagar
अशोकनगर में तालाब में डूबने से युवक की मौत (ETV Bharat)

अशोकनगर में तालाब में डूबने से युवक की मौत
अशोकनगर जिले में तुलसी सरोवर तालाब में एक 20 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना लगते ही देहात थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जहां एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तालाब में तलासी की गई, तो युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया. युवक की पहचान अभिषेक अहिरवार निवासी छःघरा कॉलोनी के रूप में हुई है. तालाब किनारे मृतक युवक का बैग, जूते और क्रिकेट खेलने का बल्ला सहित मोबाइल रखा मिला है. मृतक के भाई के मुताबिक, अभिषेक सुबह स्टेडियम खेलने के लिए गया था. इसके बाद संभवत वह तालाब पर नहाने के लिए आया होगा. जब वह तालाव पर आया तो उसके साथ एक छोटा लड़का भी था. लेकिन जब वह नहाने लगा और डूब गया तो इसकी सूचना उस लड़के ने हम लोगों को दी.

Also Read:

झमाझम बारिश से रीवा पानी-पानी, स्कूली बच्चे उफनती नदी पार करने को मजबूर, सालों से नहीं बना पुल

पन्ना में भारी बारिश से आमजन परेशान, लबालब हुए नदी नाले, जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग

बरगी डैम के सामने उफनती नदी में एक दर्जन तैराकों ने लगाई छलांग, 25 किमी तैरकर ग्वारीघाट पहुंचे, लोगों ने कहा- ये बेहद खतरनाक

MANDSAUR YOUTH STUCK ISLAND
नाले के बीच बने एक टीले पर फंसा युवक (ETV Bharat)

मछली पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा
मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पारली के एक युवक को तेज बरसात के दौरान नाले में मछलियां पकड़ना भारी पड़ गया. रविवार दोपहर के वक्त युवक किशन सिंह खेत पर बंधी अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए घर से निकाला और इसी दौरान बीच रास्ते में पड़ने वाले नाले को पार करते वक्त, उसे नाले में बड़ी-बड़ी मछलियां दिखाई दी तो वह उनको पकड़ने लगा. तभी तेज बारिश के दौरान नाले के ऊपरी हिस्से पर बना तालाब भर जाने की वजह से वेस्ट वियर अचानक छलक पड़ा और नाले में तेज बाढ़ आ गई. इससे पहले की युवक नाले को पार करता वह नाले के बीच बने एक टीले पर ही फंस गया. ग्रामीणों की सूचना पर सीतामऊ थाना पुलिस का अमला और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.

Last Updated : Aug 5, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.