रीवा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं, कुछ जिलों में अब भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार देर शाम रीवा और मऊगंज जिले में तेज बारिश ने दस्तक दे दी. जिसके चलते दोनों जिलों के तीन अलग-अलग स्थानों में बारिश के साथ ही अकाशीय बिजली ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया. इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इन ह्रदय विदारक घटनाओं ने सभी को हिलाकर रख दिया.
नदी में पकड़ रहे थे मछलियां, तभी हो गया हादसा
आकाशीय बिजली के कहर से 6 लोगो के जान जाने के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. शुक्रवार की देर शाम रीवा जिले में स्थित त्यौंथर जनपद के डीह गांव में रहने वाले 45 वर्षीय नंदलाल मांझी और अजय कुमार केवट गांव के समीप ही नदी में मछली मारने गए थे, जबकि डीह गांव के ही निवासी 37 वर्षीय लक्खू केवट नदी के समीप अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई. देखते ही देखते बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी कड़कड़ा कर गिरने लगी.
ALSO READ: सतना में आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत, 4 हुए घायल झोपड़ी में बैठे देवर-भाभी पर गिरी आसमानी बिजली, गंभीर हालत में लाया गया जिला अस्पताल |
पीड़ित परिजनों को मिलेगी सहायता राशि
तेज बारिश के दौरान तीनों लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्हें आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया. तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उधर, मऊगंज के जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया और उसकी चपेट में आकार 3 लोगो ने अपनी जान गंवा दी. मऊगंज में स्थित शाहपुर और दुवगवां गांव में माया कोल, दादूभाई साकेत सहित के अन्य व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर प्रशानिक अमला पहुंचा और घटना की जांच के बाद पंचनामा कार्रवाई की. जिला पंचायत सीईओ संजय सौरभ सोनवाणे ने बताया कि सहायता राशि के लिए कार्रवाई जारी है.