ETV Bharat / state

बिजली विभाग दे रहा 4300 पदों पर सरकारी नौकरी, 3 महीने में ही ख्वाब होगा पूरा - MP GOVT JOBS 4300 POSTS

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने बिजली विभाग में बंपर भर्ती निकाली है. चार्टर्ड अकाउंटेंट एडवोकेट से लेकर लाइनमैन तक सब की है जरूरत. 3 महीने में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया.

MP Govt Jobs 4300 Posts
मध्य प्रदेश बिजली विभाग में 4300 पदों पर बंपर भर्ती (ETV Bharat (Graphics))
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 8:25 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार का ऊर्जा विभाग 4300 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. इस भर्ती अभियान में इंजीनियर, वकील, लाइनमैन यहां तक की चार्टर्ड अकाउंटेंट तक की नियुक्तियां की जानी है. दरअसल, बिजली विभाग में लगातार हो रहे रिटायरमेंट की वजह से बड़ी तादाद में पद खाली हैं और इन रिक्तियों की वजह से आम जनता के काम प्रभावित हो रहे हैं.

लगातार हो रहे हैं रिटायरमेंट, कई पद रिक्त

जबलपुर में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग की तीन बड़ी कंपनियों के मुख्य ऑफिस हैं. इन कार्यालयों में लगातार रिटायरमेंट हो रहे हैं और नई नियुक्तियों की जगह संविदा पर कर्मचारियों को रखा जा रहा है. इस वजह से कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है. कुछ ऐसी ही समस्या फील्ड पर भी नजर आ रही है जहां किसी बिजली के फाल्ट को सुधारने के लिए यदि शिकायत की जाती है तो फॉल्ट तुरंत नहीं सुधर पाती और विभाग के हेल्पलाइन पर जानकारी मिलती है कि वर्कफोर्स की कमी है इसलिए समय लगेगा.

ऊर्जा विभाग की तीन बड़ी कंपनियों में पदों की संख्या

ऊर्जा विभाग ने इस भर्ती के लिए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को नोडल एजेंसी बनाया है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि "इन भर्तियों से सभी कंपनियों, विशेषकर वितरण कंपनियों में कार्मिकों की कमी काफी हद तक पूर्ण हो जाएगी. साथ ही उपभोक्ता सेवाओं में बढ़ोत्तरी होगी."
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लगभग 1400 पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को क्षेत्र में 900 पदों पर लोगों की जरूरत है, ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 300 लोगों की जरूरत है, जनरेशन कंपनी द्वारा करीब 270 पदों पर भर्ती की जा रही है.

लाइनमैन से लेकर सीए तक सब चाहिए

बिजली कंपनियों को विद्युत लाइनमैन, विद्युत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लॉ आफिसर, सिक्युरिटी आफिसर, एचआर और आईटी मैनेजर, आफिस असिस्टेंट, प्लांट असिस्टेंट, लेब टेक्निशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, कम्प्यूटर प्रोगामर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लीगल एग्जिक्यूटिव इत्यादि करीब 4 हजार 300 कार्मिकों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में नहीं रहेगा कोई भी बेरोजगार, मोहन सरकार ने शुरू की अतिथि शिक्षकों की बंपर भर्ती

बिना परीक्षा इंटरव्यू पाएं सरकारी नौकरी, मध्य प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती

भर्ती प्रक्रिया एक माह में शुरू हो जाएगी इसमें विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे और अलग-अलग स्तरों पर भर्ती का काम शुरू किया जाएगा. ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि 3 महीने में पूरी भर्ती प्रक्रिया करने के बाद कर्मचारियों को काम सौंप दिए जाएंगे.

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार का ऊर्जा विभाग 4300 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. इस भर्ती अभियान में इंजीनियर, वकील, लाइनमैन यहां तक की चार्टर्ड अकाउंटेंट तक की नियुक्तियां की जानी है. दरअसल, बिजली विभाग में लगातार हो रहे रिटायरमेंट की वजह से बड़ी तादाद में पद खाली हैं और इन रिक्तियों की वजह से आम जनता के काम प्रभावित हो रहे हैं.

लगातार हो रहे हैं रिटायरमेंट, कई पद रिक्त

जबलपुर में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग की तीन बड़ी कंपनियों के मुख्य ऑफिस हैं. इन कार्यालयों में लगातार रिटायरमेंट हो रहे हैं और नई नियुक्तियों की जगह संविदा पर कर्मचारियों को रखा जा रहा है. इस वजह से कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है. कुछ ऐसी ही समस्या फील्ड पर भी नजर आ रही है जहां किसी बिजली के फाल्ट को सुधारने के लिए यदि शिकायत की जाती है तो फॉल्ट तुरंत नहीं सुधर पाती और विभाग के हेल्पलाइन पर जानकारी मिलती है कि वर्कफोर्स की कमी है इसलिए समय लगेगा.

ऊर्जा विभाग की तीन बड़ी कंपनियों में पदों की संख्या

ऊर्जा विभाग ने इस भर्ती के लिए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को नोडल एजेंसी बनाया है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि "इन भर्तियों से सभी कंपनियों, विशेषकर वितरण कंपनियों में कार्मिकों की कमी काफी हद तक पूर्ण हो जाएगी. साथ ही उपभोक्ता सेवाओं में बढ़ोत्तरी होगी."
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लगभग 1400 पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को क्षेत्र में 900 पदों पर लोगों की जरूरत है, ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 300 लोगों की जरूरत है, जनरेशन कंपनी द्वारा करीब 270 पदों पर भर्ती की जा रही है.

लाइनमैन से लेकर सीए तक सब चाहिए

बिजली कंपनियों को विद्युत लाइनमैन, विद्युत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लॉ आफिसर, सिक्युरिटी आफिसर, एचआर और आईटी मैनेजर, आफिस असिस्टेंट, प्लांट असिस्टेंट, लेब टेक्निशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, कम्प्यूटर प्रोगामर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लीगल एग्जिक्यूटिव इत्यादि करीब 4 हजार 300 कार्मिकों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में नहीं रहेगा कोई भी बेरोजगार, मोहन सरकार ने शुरू की अतिथि शिक्षकों की बंपर भर्ती

बिना परीक्षा इंटरव्यू पाएं सरकारी नौकरी, मध्य प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती

भर्ती प्रक्रिया एक माह में शुरू हो जाएगी इसमें विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे और अलग-अलग स्तरों पर भर्ती का काम शुरू किया जाएगा. ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि 3 महीने में पूरी भर्ती प्रक्रिया करने के बाद कर्मचारियों को काम सौंप दिए जाएंगे.

Last Updated : Oct 30, 2024, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.