डिंडौरी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सूची जारी कर दी है. सूची में गोंडवाना पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बता दें एमपी की जिन सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अच्छा प्रभाव रखती है, उन सीटों पर ही वह अपने प्रत्याशी उतार रही है. इसके साथ ही गोंडवाना पार्टी ने यह भी संकेत दे दिए हैं कि वह गठबंधन की राजनीति से हटकर आगे का सफर अकेले ही तय करेगी.
गोंडवाना गणतंत्र बिगाड़ सकती है कांग्रेस-बीजेपी का खेल
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सक्रिय रूप से चुनाव में भाग लेने से भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुंच सकता है. गोंडवाना पार्टी इस चुनाव के बहाने अपनी जमीनी ताकत का एहसास भी कर लेगी. मण्डला-डिण्डौरी लोकसभा क्षेत्र से गोंगपा ने महेश कुमार बट्टी जो कि उच्च न्यायालय जबलपुर में एडवोकेट भी हैं. उन्हें टिकट दिया है. वह कांग्रेस-भाजपा का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
यहां पढ़ें... |
बीजेपी 29 तो कांग्रेस ने उतारे 10 प्रत्याशी
बता दें लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी ने पहली सूची में 24 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. जबकि बची हुई पांच सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दूसरी सूची में की गई थी. वहीं कांग्रेस ने अभी तक एमपी की एक ही सूची जारी की है. जिसमें 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. वहीं एक सीट खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस सपा के साथ सीट शेयरिंग कर रही है. जबकि बसपा ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. गुरुवार को ही बीजेपी के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने बसपा ज्वाइन की है. माना जा रहा है कि बसपा उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है.