भोपाल: मध्य प्रदेश 11 दिसंबर को गीता पाठ का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रहा है. राजधानी भोपाल के लाल परेड स्टेडियम में गीता जयंती के मौके पर एक साथ 6000 बटुक एक सस्वर में गीता पाठ करके विश्व रिकार्ड बनाएंगे. भोपाल में तो विश्व रिकार्ड के लिए ये आयोजन होगा. बाकी मध्य प्रदेश के हर जिले में सस्वर गीता पाठ के आयोजन होंगे. गीतामय होने जा रहे मध्य प्रदेश में जिला जेलों में भी इस दिन गीता के कर्मयोग का पाठ करवाया जाएगा. महाराजा विक्रमादित्य शोध संस्थान के इस आयोजन में कृष्ण और उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में श्रीमद्भगवता पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
मध्य प्रदेश से श्रीकृष्ण का नाता
मध्य प्रदेश सरकार श्री कृष्ण के मध्य प्रदेश से रहे संबंध को रेखांकित कर रही है. कृष्ण पाथेय उसी का पड़ाव है. जिसके जरिए ये बताया जा रहा है कि कर्मयोगी कृष्ण जिन्होंने सारी दुनिया को गीता के रुप में जीवन दर्शन की एक पुस्तक सौंपी. वे स्वयं अपने बाल्यकाल में मध्य प्रदेश के उज्जैन के सांदीपनी आश्रम में शिक्षा दीक्षा के लिए आए थे.
यहीं से उनके ज्ञान की यात्रा का एक महत्वपूर्ण अध्याय शुरु होता है. सीएम डॉ मोहन यादव का कहना है कि एमपी में भगवान श्री कृष्ण से प्रेरणा लेकर ही श्रीकृष्ण पाथेय योजना शुरु की गई है. ये योजना असल में श्री कृष्ण की जीवन यात्रा को बताएगी. जिसमें मथुरा से शुरु होकर ये यात्रा उज्जैन अमरावती कुरुक्षेत्र द्वारका तक होगी. ये यात्रा बताएगी कि किस तरह से श्री कृष्ण ने इन स्थानों पर युग बदलने वाले कार्य किए थे.
- उत्सव में सीएम योगी से भी आगे मोहन यादव सरकार, मध्य प्रदेश में कराएगी गीता पाठ
- मध्य प्रदेश में कृष्ण की शिक्षा का मोहन प्लान, ऐसे घर-घर पहुंचाया जाएगा गीता का ज्ञान
एमपी में गीता जयंती पर अध्यात्म की गंगा
एमपी में गीता जयंती का आयोजन कर रहे महाराजा विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्री राम तिवारी बताते हैं "गीता जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालयों में श्री कृष्ण की परंपरा को समर्पित आयोजन होंगे. मुख्य आयोजन में सस्वर गीता पाठ के रिकार्ड के अलावा उज्जैन में गीता महोत्सव के आयोजन में गीतकार मनोज मुंतशिर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिन्द्रा को नगर वासी सुनेंगे. इंदौर में गायिका स्वस्ति मेहुल के कार्यक्रम आयोजित होंगे."