ETV Bharat / state

रीवा में 58 स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार, बच्चों को परोसा गया था दूषित भोजन - रीवा में 58 छात्र बीमार

Rewa 58 Students Fall Ill: एमपी के रीवा में गणतंत्र दिवस के समारोह के बाद 58 स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Rewa 58 Students Fall Ill
स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 6:42 PM IST

स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

रीवा। जिले के सिरमौर तहसील क्षेत्र अंर्तगत पडरी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक ही स्कूल के 58 छात्र छात्राएं अचानक बीमार हो गईं. बच्चों के अचानक बीमार होने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. बताया गया की गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कूली छात्र छात्राओं को भोजन परोसा गया था. इसके बाद बच्चों नें जैसे ही खाना खाया वह फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए. स्कूल प्रबंधन और आसपास मौजूद लोगों द्वारा बीमार हुए स्कूली बच्चों को तत्काल इलाज के लिऐ अस्पताल ले जाया गया.

खाना खाने के बाद 58 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

घटना सिरमौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला पडरी की है. आज शासकीय प्रथमिक पाठशाला पडरी में गणतंत्र दिवस समारोह का अयोजन किया गया था. समारोह के बाद बच्चों को भोजन परोसा गया था. इसके बाद बच्चों ने परोसे गए भोजन का जैसे ही सेवन किया अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. बता दें की बच्चों को खाने के लिऐ आलू-गोभी की सब्जी, पूड़ी और लड्डू परोसा गया था. जिसे खाने से तकरीबन 58 बच्चे फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए. स्कूल प्रबंधन और स्थानिय लोगों की मदद से तत्काल सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

Rewa 58 Students Fall Ill
स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

स्कूली बच्चों को परोसा गया था भोजन

वहीं घटना की खबर मिलते ही प्रशानिक अमला मौके के लिऐ रवाना हुआ. इसके आलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ आधिकारी के एल नाम देव समेत स्वास्थ अमले की टीम सिविल अस्पताल सिरमौर पहुंची. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंच कर स्वास्थ्य अमले ने जांच पड़ताल की तो पता चला की पूड़ी बनने के लिए जिस तेल (डालडे) का इस्तेमाल किया गया था. वह भी एक्सपायरी डेट का था. हालांकि बच्चे किस कारण से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए, इसका पता लगाया जा रहा है. अब सभी बच्चों के स्वास्थ में सुधार की स्थिती बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

उदय मिष्ठान भंडार से खरीदी गई थी पूड़ी सब्जी और लड्डू

आलू गोभी की सब्जी पूड़ी और लड्डू उदय मिष्ठान भंडार बैकुंठपुर से लाया गया था. जांच टीम ने मिष्ठान भंडार से सभी खाने के चीजों को जब्त किया है. घटना को लेकर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के एल नामदेव ने बताया की 'समारोह के अयोजन के बाद बच्चों को खाना दिया गया था. जिसे खाने के बाद उनके पेट में दर्द हुआ और वह अचानक से बीमार हो गए. सभी 58 बीमार बच्चे खतरे से बाहर है. उनका इलाज किया जा रहा है. खाने की सामग्री का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी तथ्य समाने आयेंगे उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी.

स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

रीवा। जिले के सिरमौर तहसील क्षेत्र अंर्तगत पडरी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक ही स्कूल के 58 छात्र छात्राएं अचानक बीमार हो गईं. बच्चों के अचानक बीमार होने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. बताया गया की गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कूली छात्र छात्राओं को भोजन परोसा गया था. इसके बाद बच्चों नें जैसे ही खाना खाया वह फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए. स्कूल प्रबंधन और आसपास मौजूद लोगों द्वारा बीमार हुए स्कूली बच्चों को तत्काल इलाज के लिऐ अस्पताल ले जाया गया.

खाना खाने के बाद 58 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

घटना सिरमौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला पडरी की है. आज शासकीय प्रथमिक पाठशाला पडरी में गणतंत्र दिवस समारोह का अयोजन किया गया था. समारोह के बाद बच्चों को भोजन परोसा गया था. इसके बाद बच्चों ने परोसे गए भोजन का जैसे ही सेवन किया अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. बता दें की बच्चों को खाने के लिऐ आलू-गोभी की सब्जी, पूड़ी और लड्डू परोसा गया था. जिसे खाने से तकरीबन 58 बच्चे फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए. स्कूल प्रबंधन और स्थानिय लोगों की मदद से तत्काल सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

Rewa 58 Students Fall Ill
स्कूली बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार

स्कूली बच्चों को परोसा गया था भोजन

वहीं घटना की खबर मिलते ही प्रशानिक अमला मौके के लिऐ रवाना हुआ. इसके आलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ आधिकारी के एल नाम देव समेत स्वास्थ अमले की टीम सिविल अस्पताल सिरमौर पहुंची. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंच कर स्वास्थ्य अमले ने जांच पड़ताल की तो पता चला की पूड़ी बनने के लिए जिस तेल (डालडे) का इस्तेमाल किया गया था. वह भी एक्सपायरी डेट का था. हालांकि बच्चे किस कारण से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए, इसका पता लगाया जा रहा है. अब सभी बच्चों के स्वास्थ में सुधार की स्थिती बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

उदय मिष्ठान भंडार से खरीदी गई थी पूड़ी सब्जी और लड्डू

आलू गोभी की सब्जी पूड़ी और लड्डू उदय मिष्ठान भंडार बैकुंठपुर से लाया गया था. जांच टीम ने मिष्ठान भंडार से सभी खाने के चीजों को जब्त किया है. घटना को लेकर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के एल नामदेव ने बताया की 'समारोह के अयोजन के बाद बच्चों को खाना दिया गया था. जिसे खाने के बाद उनके पेट में दर्द हुआ और वह अचानक से बीमार हो गए. सभी 58 बीमार बच्चे खतरे से बाहर है. उनका इलाज किया जा रहा है. खाने की सामग्री का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी तथ्य समाने आयेंगे उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.