धनबादः पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के कार्यकाल के दौरान धनबाद में हुई कोयला चोरी की जांच के आदेश झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को दिए हैं. भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया है. इसके साथ ही तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
शहर के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि न्यायालय के निर्णय का वे स्वागत करते हैं. उन्होंने धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार पर आरोपों की भी झड़ी लगाई. तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार के कार्यकाल में अवैध माइनिंग के दौरान राष्ट्र संपत्ति कोयले की लूट की गई. पूर्व एसएसपी संजीव कुमार ने वर्दी पहनकर क्राइम किया है. उन्होंने न्यायालय से यह भी आग्रह किया है कि तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार के जितने भी सहयोगी रहे उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. सांसद ढुल्लू महतो वर्तमान सरकार पर भी गरजे. जब जब राज्य में जेएमएम की सरकार बनी कोयले की लूट को छूट दी गयी है.
सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि संजीव कुमार के एसएसपी के कार्यकाल के दौरान अवैध उत्खनन के दौरान कई हादसे हुए हैं. जिसमें हजारों आदिवासी, महिला और पुरुष की दबकर मौत हो गई. इसकी भी जांच हाई कोर्ट अपनी निगरानी में सीबीआई से कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एसएसपी रहते कोयलांचल में सैकड़ों लोगों की हत्या हुई है. इसके लिए संजीव कुमार ही जिम्मेदार हैं, उनके कार्यकाल में हुई हत्याओं की भी जांच की जरूरत है.
सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद के एक जेएमएम नेता मुखममंत्री के नाम बीसीसीएल और सीसीएल की लोहे की जमकर चोरी कराई. एसएसपी के कार्यकाल में जेएमएम नेता ने लोहे की जमकर चोरी कराई. चोरी के लोहे को अपनी फैक्ट्री में ले गए. सभी के बेनकाब होने का अब समय आ गया है. सांसद ने कहा कि अबतक पचास से ज्यादा आवेदन कोयला चोरी की जांच के लिए राज्य और केंद्र सरकार को लिख चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद कोयला चोरी की सीबीआई करेगी जांच, बाबूलाल मरांडी ने किया फैसले का स्वागत - Coal theft in Dhanbad
इसे भी पढ़ें- यात्री बस में अवैध कोयला की तस्करी, पुलिस ने किया पर्दाफाश - Coal smuggling