ETV Bharat / state

फिर विवादों में घिरे सांसद ढुल्लू महतो, समर्थकों पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, कांग्रेस नेत्री ने की जांच की मांग - MP Dhullu Mahato controversy - MP DHULLU MAHATO CONTROVERSY

MP Dhullu Mahato controversy. धनबाद सांसद ढुल्लू महतो फिर से विवादों में घिर गए है, उनके खिलाफ गवाही देने वाले परिवार पर उनके समर्थकों द्वारा मारपीट की गई है. पीड़ितों ने इसे लेकर पुलिस से शिकायत की है.

MP Dhullu Mahato
घायल लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 9:09 AM IST

धनबाद: जिले में चिटाही स्थित जमीन को लेकर सांसद ढुल्लू महतो एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. सांसद पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने उनके खिलाफ गवाही देने वाले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिसमें चार लोग घायल हो गए. मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फिर विवादों में घिरे सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

बता दें कि सांसद ढुल्लू महतो के चिटाही स्थित जमीन को लेकर आधा दर्जन किसानों और उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसे लेकर कई बार मारपीट और बैठक भी हो चुकी है. ढुल्लू महतो द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में न्याय की मांग को लेकर किसानों ने पहले भी रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया था. जिस पर जिला प्रशासन ने न्यायिक जांच का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया था.

लेकिन गुरुवार को सांसद के समर्थकों ने रैयत डोमन महतो की पत्नी समेत अन्य महिला सदस्यों और एक बच्ची के साथ मारपीट की. जिसमें 3 महिलाएं और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला ने बरोरा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने घायल महिला और बच्ची से मामले की जानकारी ली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाघमारा चिटाही गांव में जबरन जमीन पर कब्जा करने और मारपीट के मामले में गुरुवार को कोर्ट में गवाही चल रही थी, ढुल्लू समर्थक डोमन महतो पर सांसद ढुल्लू महतो के पक्ष में गवाही देने का दबाव बना रहे थे. जब घर के पुरुष कोर्ट में गवाही दे रहे थे. उसी दौरान सांसद के 10 से 15 समर्थकों ने घर और खेत पर हमला कर दिया. खेत में लगे फसलों को जेसीबी मशीन से रौंदने लगे. इसका विरोध महिला सदस्यों और अन्य लोगों ने किया. जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट में 3 महिलाएं और एक लड़की घायल हो गई.

घायल लड़की ने बताया कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक अजय गोराई समेत 10 से 15 लोगों ने उसके साथ मारपीट की. उसे दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. इसी घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि जमीन और मारपीट के एक मामले में गवाही थी. सांसद ढुल्लू के पक्ष में गवाही देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई.

कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि उन्हें महिला और लड़की की पिटाई की जानकारी मिली है. जिसके बाद वे उनसे मिलने आई हैं. यहां आने के बाद उन्हें पता चला कि उन पर कोर्ट में गवाही देने से इनकार करने का दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस को मामले की उचित जांच कर पीडि़तों को न्याय दिलानी चाहिए. ईटीवी भारत ने मारपीट की इस घटना को लेकर सांसद ढुल्लू महतो से भी बात की. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अभी बाहर हैं और लौटने के बाद ही मामले पर कुछ कह पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

निरसा में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा: राज्य सरकार और वामपंथियों पर जमकर बरसे सांसद ढुल्लू महतो - MP Dhullu Mahato

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ एटक नेता ने दर्ज करायी ऑनलाइन एफआईआर, लगाया धमकाने का आरोप - FIR against Dhullu Mahato

ढुल्लू महतो पर सरयू राय ने जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप, बीजेपी ने विधायक को दी बोरिया बिस्तर समेटने की नसीहत - Dhanbad candidate Dhullu Mahato

धनबाद: जिले में चिटाही स्थित जमीन को लेकर सांसद ढुल्लू महतो एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. सांसद पर आरोप है कि उनके समर्थकों ने उनके खिलाफ गवाही देने वाले परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. जिसमें चार लोग घायल हो गए. मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फिर विवादों में घिरे सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

बता दें कि सांसद ढुल्लू महतो के चिटाही स्थित जमीन को लेकर आधा दर्जन किसानों और उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसे लेकर कई बार मारपीट और बैठक भी हो चुकी है. ढुल्लू महतो द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में न्याय की मांग को लेकर किसानों ने पहले भी रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया था. जिस पर जिला प्रशासन ने न्यायिक जांच का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया था.

लेकिन गुरुवार को सांसद के समर्थकों ने रैयत डोमन महतो की पत्नी समेत अन्य महिला सदस्यों और एक बच्ची के साथ मारपीट की. जिसमें 3 महिलाएं और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला ने बरोरा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने घायल महिला और बच्ची से मामले की जानकारी ली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाघमारा चिटाही गांव में जबरन जमीन पर कब्जा करने और मारपीट के मामले में गुरुवार को कोर्ट में गवाही चल रही थी, ढुल्लू समर्थक डोमन महतो पर सांसद ढुल्लू महतो के पक्ष में गवाही देने का दबाव बना रहे थे. जब घर के पुरुष कोर्ट में गवाही दे रहे थे. उसी दौरान सांसद के 10 से 15 समर्थकों ने घर और खेत पर हमला कर दिया. खेत में लगे फसलों को जेसीबी मशीन से रौंदने लगे. इसका विरोध महिला सदस्यों और अन्य लोगों ने किया. जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट में 3 महिलाएं और एक लड़की घायल हो गई.

घायल लड़की ने बताया कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक अजय गोराई समेत 10 से 15 लोगों ने उसके साथ मारपीट की. उसे दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. इसी घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि जमीन और मारपीट के एक मामले में गवाही थी. सांसद ढुल्लू के पक्ष में गवाही देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई.

कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि उन्हें महिला और लड़की की पिटाई की जानकारी मिली है. जिसके बाद वे उनसे मिलने आई हैं. यहां आने के बाद उन्हें पता चला कि उन पर कोर्ट में गवाही देने से इनकार करने का दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस को मामले की उचित जांच कर पीडि़तों को न्याय दिलानी चाहिए. ईटीवी भारत ने मारपीट की इस घटना को लेकर सांसद ढुल्लू महतो से भी बात की. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अभी बाहर हैं और लौटने के बाद ही मामले पर कुछ कह पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

निरसा में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा: राज्य सरकार और वामपंथियों पर जमकर बरसे सांसद ढुल्लू महतो - MP Dhullu Mahato

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ एटक नेता ने दर्ज करायी ऑनलाइन एफआईआर, लगाया धमकाने का आरोप - FIR against Dhullu Mahato

ढुल्लू महतो पर सरयू राय ने जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप, बीजेपी ने विधायक को दी बोरिया बिस्तर समेटने की नसीहत - Dhanbad candidate Dhullu Mahato

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.