ETV Bharat / state

निरसा में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा: राज्य सरकार और वामपंथियों पर जमकर बरसे सांसद ढुल्लू महतो - MP Dhullu Mahato - MP DHULLU MAHATO

BJP Vijay Sankalp sabha. धनबाद के निरसा में भाजपा द्वारा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो राज्य सरकार पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने वामपंथियों पर भी हमला बोला.

MP Dhullu Mahato
सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 7:25 AM IST

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को निरसा विधानसभा के चिरकुंडा टाउन हॉल में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, देवघर विधायक नारायण दास, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं धनबाद भाजपा ग्रामीण प्रभारी शैलेंद्र सिंह मौजूद थे.

वामपंथियों पर जमकर बरसे सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की गई. लोकसभा चुनाव में निरसा विधानसभा के 424 बूथों में से जिन बूथों पर भाजपा को सबसे अधिक वोट मिले, वहां के कार्यकर्ताओं एवं सभागार में उपस्थित सभी लोगों को सांसद एवं विधायक ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया.

सभा को संबोधित करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में मेहनत की है, उसी तरह विधानसभा में भी मेहनत कर झारखंड की इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंके और डबल इंजन की सरकार बनाकर लाल झंडा को आड़े न लाते हुए देश को तरक्की प्रदान करें.

उन्होंने कहा कि एक तरफ लाल झंडा के नेता खुद को गरीबों की पार्टी कहते हैं और दूसरी तरफ गरीबों का शोषण करते हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने यहां के सभी उद्योग बंद करा दिए हैं. माफिया तंत्र को पूरी तरह से मिटाना है और निरसा को फिर से औद्योगिक नगर बनाना है. जितने भी अधूरे काम लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करूंगा.

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार से आम लोग खुश नहीं हैं. आए दिन लूट, हत्या, तस्करी और बलात्कार के मामले सुनने को मिलते हैं. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में भी भाजपा की सरकार बनेगी. सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंके.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली से धनबाद पहुंचे सांसद ढुल्लू महतोः हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- सीधे सादे आदिवासी मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पाए हेमंत - Lok Sabha session 2024

नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में बिजली संकट को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक, सांसद ढुल्लू महतो भी रहे मौजूद - Electricity Crisis In Bokaro

Watch: बोकारो विधायक के घर पर बीजेपी ने मनाया ढुल्लू महतो की जीत का जश्न - Dulu Mahato Victory Celebrated

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को निरसा विधानसभा के चिरकुंडा टाउन हॉल में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, देवघर विधायक नारायण दास, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं धनबाद भाजपा ग्रामीण प्रभारी शैलेंद्र सिंह मौजूद थे.

वामपंथियों पर जमकर बरसे सांसद ढुल्लू महतो (ईटीवी भारत)

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर की गई. लोकसभा चुनाव में निरसा विधानसभा के 424 बूथों में से जिन बूथों पर भाजपा को सबसे अधिक वोट मिले, वहां के कार्यकर्ताओं एवं सभागार में उपस्थित सभी लोगों को सांसद एवं विधायक ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया.

सभा को संबोधित करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में मेहनत की है, उसी तरह विधानसभा में भी मेहनत कर झारखंड की इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंके और डबल इंजन की सरकार बनाकर लाल झंडा को आड़े न लाते हुए देश को तरक्की प्रदान करें.

उन्होंने कहा कि एक तरफ लाल झंडा के नेता खुद को गरीबों की पार्टी कहते हैं और दूसरी तरफ गरीबों का शोषण करते हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने यहां के सभी उद्योग बंद करा दिए हैं. माफिया तंत्र को पूरी तरह से मिटाना है और निरसा को फिर से औद्योगिक नगर बनाना है. जितने भी अधूरे काम लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करूंगा.

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार से आम लोग खुश नहीं हैं. आए दिन लूट, हत्या, तस्करी और बलात्कार के मामले सुनने को मिलते हैं. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में भी भाजपा की सरकार बनेगी. सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंके.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली से धनबाद पहुंचे सांसद ढुल्लू महतोः हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- सीधे सादे आदिवासी मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पाए हेमंत - Lok Sabha session 2024

नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में बिजली संकट को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक, सांसद ढुल्लू महतो भी रहे मौजूद - Electricity Crisis In Bokaro

Watch: बोकारो विधायक के घर पर बीजेपी ने मनाया ढुल्लू महतो की जीत का जश्न - Dulu Mahato Victory Celebrated

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.