चरखी दादरी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी व सांसद धर्मबीर सिंह ने उनका व भाजपा नेताओं के हो रहे विरोध को लेकर सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के कुछ कार्यकर्ता प्लानिंग के तहत भाजपा नेताओं के जनसंपर्क अभियान में प्लानिंग के तहत विरोध करते हैं और विडियो बनाकर उनको वायरल किया जा रहा है. विपक्षी पार्टियों के आदेशों पर कुछ असामाजिक तत्व ऐसी विडियो बनाते हैं. ऐसे लोगों से ग्रामीण भी परेशान हैं. इस विरोध से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि पिछली जीत को इस बार ज्यादा मार्जन से जीतकर रिकॉर्ड बनाएंगे.
कांग्रेस पर धर्मबीर का निशाना: धर्मबीर सिंह ने चरखी दादरी में भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित किया. उनके साथ पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी मौजूद रहे. धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में विरोध करने जैसी हरकत कोई पार्टी करती है तो अच्छा नहीं है. उन्होंने कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के पीओ मामले पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कानून का पालन नहीं किया तो न्यायपालिका ने संज्ञान लिया है. न्यायपालिका ऐसे लोगों को सजा देगी.
जीत का किया दावा: इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी व धर्मबीर सिंह ने प्रदेश में 10 की 10 लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया. साथ ही कहा कि वे स्वयं भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पिछली जीत से ज्यादा मार्जन से जीतकर रिकॉर्ड बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा प्रदेश के विकास में काम किया है. बीजेपी को जनता का समर्थन पहले भी मिला है और इस बार भी जरूर मिलेगा.