भिवानी: लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भिवानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है. उसके वे सदैव आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के इस कर्ज को क्षेत्र में विकास कार्यों की ब्यार बहाकर चुकाएंगे. इसी कड़ी में वे स्थानीय हांसी रोड़ स्थित शकुंतला गार्डन पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार जताया.
विधानसभा की 90 सीटों पर बीजेपी की नजर: इस दौरान चौधरी धर्मबीर ने कहा कि इस बार उनका लक्ष्य भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर जोर देने के अलावा कनेक्टिविटी के माध्यम से क्षेत्र का विकास करना रहेगा. इसके अलावा, क्षेत्र में औद्योगिक रोजगार व विकास पर जोर दिया जाएगा. धर्मबीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएगी. जिसमें इस बात पर भी मंथन किया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की दस में से जो पांच सीटें कम हुई, उनके पीछे क्या कारण व कमियां रही. उन्होंने कहा कि कमियों को दूर किया जाएगा और विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 90 सीटों पर बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित की जाएगी.
'कांग्रेस की लहर के बीच से जीताकर ले गई जनता: वहीं, धर्मबीर ने कहा कि भिवानी विधानसभा का मतदाता बहुत समझदार है. जिसने अपने उम्मीदवार को कमजोर नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा की तीन तरफ कांग्रेस की लहर थी. इस लहर के बीच से भी मतदाता उन्हें जितवाकर ले गए. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाकर यह साबित कर दिया है. इस लोकसभा क्षेत्र के मतदाता जाति या समुदाय के मुद्दे पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि चौ. धर्मबीर सिंह की जीत में भिवानी के कार्यकर्ताओं की विशेष मेहनत एवं योगदान रहा.