ETV Bharat / state

भिवानी पहुंचे सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने जनता का जताया आभार, बोले- 'विकास की बयार बहाकर चुकाएंगे मतदाताओं का कर्ज' - MP Dharam Bir Singh in Bhiwani

MP Dharam Bir Singh in Bhiwani: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से जीत के बाद सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भिवानी पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें वहां भी जितवाया, जहां कांग्रेस की लहर थी. जनता के इस विश्वास के कर्ज को विकास कार्यों कर चुकाएंगे.

MP Dharam Bir Singh in Bhiwani
MP Dharam Bir Singh in Bhiwani (ईटीवी भारत भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 7, 2024, 4:12 PM IST

भिवानी: लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भिवानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है. उसके वे सदैव आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के इस कर्ज को क्षेत्र में विकास कार्यों की ब्यार बहाकर चुकाएंगे. इसी कड़ी में वे स्थानीय हांसी रोड़ स्थित शकुंतला गार्डन पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार जताया.

विधानसभा की 90 सीटों पर बीजेपी की नजर: इस दौरान चौधरी धर्मबीर ने कहा कि इस बार उनका लक्ष्य भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर जोर देने के अलावा कनेक्टिविटी के माध्यम से क्षेत्र का विकास करना रहेगा. इसके अलावा, क्षेत्र में औद्योगिक रोजगार व विकास पर जोर दिया जाएगा. धर्मबीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएगी. जिसमें इस बात पर भी मंथन किया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की दस में से जो पांच सीटें कम हुई, उनके पीछे क्या कारण व कमियां रही. उन्होंने कहा कि कमियों को दूर किया जाएगा और विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 90 सीटों पर बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित की जाएगी.

'कांग्रेस की लहर के बीच से जीताकर ले गई जनता: वहीं, धर्मबीर ने कहा कि भिवानी विधानसभा का मतदाता बहुत समझदार है. जिसने अपने उम्मीदवार को कमजोर नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा की तीन तरफ कांग्रेस की लहर थी. इस लहर के बीच से भी मतदाता उन्हें जितवाकर ले गए. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाकर यह साबित कर दिया है. इस लोकसभा क्षेत्र के मतदाता जाति या समुदाय के मुद्दे पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि चौ. धर्मबीर सिंह की जीत में भिवानी के कार्यकर्ताओं की विशेष मेहनत एवं योगदान रहा.

भिवानी: लोकसभा चुनाव में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भिवानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं ने उन पर जो विश्वास जताया है. उसके वे सदैव आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के इस कर्ज को क्षेत्र में विकास कार्यों की ब्यार बहाकर चुकाएंगे. इसी कड़ी में वे स्थानीय हांसी रोड़ स्थित शकुंतला गार्डन पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार जताया.

विधानसभा की 90 सीटों पर बीजेपी की नजर: इस दौरान चौधरी धर्मबीर ने कहा कि इस बार उनका लक्ष्य भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर जोर देने के अलावा कनेक्टिविटी के माध्यम से क्षेत्र का विकास करना रहेगा. इसके अलावा, क्षेत्र में औद्योगिक रोजगार व विकास पर जोर दिया जाएगा. धर्मबीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएगी. जिसमें इस बात पर भी मंथन किया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की दस में से जो पांच सीटें कम हुई, उनके पीछे क्या कारण व कमियां रही. उन्होंने कहा कि कमियों को दूर किया जाएगा और विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 90 सीटों पर बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित की जाएगी.

'कांग्रेस की लहर के बीच से जीताकर ले गई जनता: वहीं, धर्मबीर ने कहा कि भिवानी विधानसभा का मतदाता बहुत समझदार है. जिसने अपने उम्मीदवार को कमजोर नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा की तीन तरफ कांग्रेस की लहर थी. इस लहर के बीच से भी मतदाता उन्हें जितवाकर ले गए. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाकर यह साबित कर दिया है. इस लोकसभा क्षेत्र के मतदाता जाति या समुदाय के मुद्दे पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि चौ. धर्मबीर सिंह की जीत में भिवानी के कार्यकर्ताओं की विशेष मेहनत एवं योगदान रहा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, जानें दौड़ में कौन आगे, संगठन में भी फेरबदल संभव - Haryana BJP New President

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी की जीत, जानिए विधानसभा क्षेत्र में कितना मिला वोट - BJP wins Kurukshetra Lok Sabha seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.