मंदसौर। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का कहना है "भाजपा की सरकार, जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर बीजेपी की फिर से केंद्र में सरकार बनेगी." बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम में एमपी में बीजेपी की एकतरफा बढ़त को देखते हुए भाजपा खेमे में काफी खुशी का माहौल है. भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है.
जनकल्याणकारी योजनाओं पर लगी मुहर
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा "केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता ने मोहर लगा दी है. भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में भी जीत हासिल हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल में देशहित में जो योजनाएं चलाई हैं. उन योजनाओं को लेकर ही मतदाताओं ने इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर विश्वास व्यक्त किया है. मध्य प्रदेश की तमाम सीटों पर इस चुनाव में भी पार्टी के प्रत्याशियों को काफी बढ़त मिल रही है."
ALSO READ : कमलनाथ ने स्वीकार की हार, 50 हजार वोटों से पीछे नकुलनाथ, महाकौशल की 5 सीटों बीजेपी की बढ़त इंदौर में 1 लाख के पार NOTA, शंकर लालवानी ने बनाई 5 लाख की लीड, रतलाम-मंदसौर में बीजेपी आगे |
नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री
देशभर में भारतीय जनता पार्टी के 400 पार वाले नारे के सवाल पर देवड़ा ने कहा "परिणाम के पूरे आने तक पार्टी अपना आंकड़ा पार करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और पार्टी के नारे के मुताबिक देश 2047 तक विश्व गुरु बनेगा. भारत अब दुनिया का नेतृत्व करेगा. कांग्रेस बेमतलब की खुशी मना रही है. कांग्रेस तो दूर-दूर तक सरकार बनाते नहीं दिख रही है. कांग्रेस को फिर से जनता ने नकार दिया है."