ETV Bharat / state

सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के बड़ा तालाब की सफाई का किया निरीक्षण, कहा- निगम को ठोस कदम उठाने की जरूरत - Ranchi Bada Talab - RANCHI BADA TALAB

Ranchi Bada Talab cleaning. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के बड़ा तालाब की सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निगम को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. बड़ा तालाब की गंदगी से आसपास के लोग परेशान हैं.

Ranchi Bada Talab cleaning
झील बचाओ अभियान समिति के साथ सांसद दीपक प्रकाश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 1:42 PM IST

रांची: राजधानी रांची का ऐतिहासिक बड़ा तालाब इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि बड़ा तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण आसपास के लोग तालाब से आने वाली दुर्गंध से परेशान हैं. बड़ा तालाब की सफाई को लेकर राजनीतिक और सामाजिक लोग हर दिन आवाज उठाते नजर आ रहे हैं.

सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के बड़ा तालाब का किया निरीक्षण (ईटीवी भारत)

झील बचाओ अभियान समिति के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक संगठन भी तालाब की सफाई को लेकर सत्याग्रह करते नजर आ रहे हैं. रविवार को भी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों के साथ रांची के बड़ा तालाब के सामने नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तालाब की संपूर्ण सफाई की मांग की.

तालाब की सफाई को लेकर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्षों से रांची की पहचान बन चुका बड़ा तालाब का अस्तित्व आज खतरे में है. पिछले कई दिनों से पानी के अंदर से दुर्गंध आ रही है. इससे आसपास के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बार-बार विरोध के बाद नगर निगम ने संज्ञान लिया है, जो सराहनीय है. लेकिन उनके द्वारा किया गया यह प्रयास अल्पकालीन समाधान प्रदान कर सकता है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम को तालाब की संपूर्ण सफाई के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि आने वाले दिनों में तालाब के पानी से फिर से बदबू न आए. उन्होंने यह भी कहा कि तालाब के तल में गाद जमा हो गई है, जिसके कारण उस गाद से निकलने वाली गैस पूरे तालाब को गंदा कर रही है.

मालूम हो कि तालाब की गंदगी को लेकर रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार ने भी पूरे तालाब का निरीक्षण किया था और जल्द से जल्द तालाब की सफाई कराने की बात कही थी. जिसके बाद पूरे तालाब में हार्वेस्टर मशीन भी लगाई जा रही है. जिससे सफाई का काम हो रहा है. तालाब की सफाई को लेकर सत्याग्रह कर रहे झील बचाओ समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा के साथ राज्यसभा सांसद और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: रांची का बड़ा तालाब पूरी तरह प्रदूषित, पानी से उठ रही दुर्गंध से बीमारी फैलने का खतरा - Bada Talab Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची के बड़ा तालाब में मिला शव, चार दिनों से लापता था युवक

यह भी पढ़ें: रांची के तालाबों में बढ़ रही गंदगी से लोग परेशान, सफाई के लिए जल्द लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट- नगर आयुक्त

रांची: राजधानी रांची का ऐतिहासिक बड़ा तालाब इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि बड़ा तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण आसपास के लोग तालाब से आने वाली दुर्गंध से परेशान हैं. बड़ा तालाब की सफाई को लेकर राजनीतिक और सामाजिक लोग हर दिन आवाज उठाते नजर आ रहे हैं.

सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के बड़ा तालाब का किया निरीक्षण (ईटीवी भारत)

झील बचाओ अभियान समिति के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक संगठन भी तालाब की सफाई को लेकर सत्याग्रह करते नजर आ रहे हैं. रविवार को भी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों के साथ रांची के बड़ा तालाब के सामने नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तालाब की संपूर्ण सफाई की मांग की.

तालाब की सफाई को लेकर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्षों से रांची की पहचान बन चुका बड़ा तालाब का अस्तित्व आज खतरे में है. पिछले कई दिनों से पानी के अंदर से दुर्गंध आ रही है. इससे आसपास के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि झील बचाओ अभियान समिति के सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बार-बार विरोध के बाद नगर निगम ने संज्ञान लिया है, जो सराहनीय है. लेकिन उनके द्वारा किया गया यह प्रयास अल्पकालीन समाधान प्रदान कर सकता है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम को तालाब की संपूर्ण सफाई के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि आने वाले दिनों में तालाब के पानी से फिर से बदबू न आए. उन्होंने यह भी कहा कि तालाब के तल में गाद जमा हो गई है, जिसके कारण उस गाद से निकलने वाली गैस पूरे तालाब को गंदा कर रही है.

मालूम हो कि तालाब की गंदगी को लेकर रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार ने भी पूरे तालाब का निरीक्षण किया था और जल्द से जल्द तालाब की सफाई कराने की बात कही थी. जिसके बाद पूरे तालाब में हार्वेस्टर मशीन भी लगाई जा रही है. जिससे सफाई का काम हो रहा है. तालाब की सफाई को लेकर सत्याग्रह कर रहे झील बचाओ समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा के साथ राज्यसभा सांसद और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: रांची का बड़ा तालाब पूरी तरह प्रदूषित, पानी से उठ रही दुर्गंध से बीमारी फैलने का खतरा - Bada Talab Ranchi

यह भी पढ़ें: रांची के बड़ा तालाब में मिला शव, चार दिनों से लापता था युवक

यह भी पढ़ें: रांची के तालाबों में बढ़ रही गंदगी से लोग परेशान, सफाई के लिए जल्द लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट- नगर आयुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.